
Sonbhadra News-अनपरा नगर पंचायत की स्थापना के छठे वर्ष के अवसर पर बुधवार को नगर पंचायत कार्यालय परिसर में हर्षोल्लास के साथ स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष विश्राम प्रसाद बैसवार, अधिशासी अधिकारी अर्पणा मिश्रा, सभासदगण, नगर पंचायत के अधिकारी-कर्मचारी, नायक एवं सफाईकर्मी उपस्थित रहे।
समारोह के दौरान सभी उपस्थितजनों ने सामूहिक रूप से केक काटकर एक-दूसरे को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं और खुशी साझा की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि बीते छह वर्षों में नगर पंचायत अनपरा ने विकास के कई नए आयाम स्थापित किए हैं। सड़क निर्माण, स्वच्छता व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति एवं विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में उल्लेखनीय प्रगति हुई है।
अधिशासी अधिकारी अर्पणा मिश्रा ने कहा कि आने वाले समय में नगर पंचायत अनपरा के सर्वांगीण विकास के लिए सभी जनप्रतिनिधि, अधिकारी और कर्मचारी मिलकर समन्वित प्रयास करते रहेंगे।
समारोह के अंत में नगरवासियों के उज्ज्वल भविष्य तथा नगर पंचायत अनपरा के निरंतर विकास की कामना के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
Sonbhadra News-Read Also-Mahoba Crime News: संपत्ति के लालच में नौकर दंपति ने बुजुर्ग को भूखा रख मारा, बेटी बनी जिंदा कंकाल
रिपोर्ट-सोनभद्र से संजय द्विवेदी यूनाईटेड भारत



