Up News- प्रयागराज रथ यात्रा की विशेषता देश में गूंज रही है, महापौर गणेश केसरवानी

Up News- 1 जुलाई को प्रयागेश्वरनाथ मंदिर काशी राज कटघर में महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी के द्वारा प्रयागराज में आयोजित विभिन्न रथ यात्रा महोत्सव समितियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया,

इस अवसर पर महापौर ने रथ यात्रा महोत्सव समितियों के सदस्यों को ऐतिहासिक रथ यात्रा संपन्न होने पर उनको अंगवस्त्रम् पहनाकर भगवान जगन्नाथ जी की प्रतिमा एवं तुलसी का पौधे भेंट किया ।

इस अवसर पर महापौर ने ऐतिहासिक भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा संपन्न होने पर प्रयागराज के सभी रथ यात्रा समिति के पदाधिकारीयो को अपनी शुभकामनाएं दी और कहा
महाप्रभु जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक आयोजन है, जिसमें भगवान जगन्नाथ की पूजा और रथ यात्रा का आयोजन किया जाता है, रथ यात्रा महोत्सव का धार्मिक महत्व भी है, जिसमें भगवान जगन्नाथ की पूजा और आराधना की जाती है, रथ यात्रा महोत्सव एक सामाजिक आयोजन भी है, जिसमें लोग एकत्रित होते हैं और सामूहिक रूप से पूजा और आराधना करते हैं।

यह भी कहा यह आयोजन प्रयागराज में दिन प्रतिदिन ऐतिहासिक हो रहा है क्योंकि यहां के नागरिकों को में एक नई ऊर्जा का संचार हो रहा है, जो भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा को संपन्न कराती है आप देखे होंगे कि भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा पर पूरा प्रयागराज एक घर के उत्सव के रूप में रूप में मना रहा था ।

महापौर के इस सम्मान समारोह में रथ यात्रा महोत्सव समितियों के सदस्यों ने भाग लिया और अगले वर्ष आने वाले रथ यात्रा के लिए चर्चा भी की ।

इस अवसर पर रथ यात्रा समिति के प्रमुख गण अच्युत मोहन दास, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, हरिश्चंद्र गुप्ता भाई, महेंद्र तिवारी, बृज बिहारी दास, रतन जयसवाल, पंडित ओमप्रकाश गौतम, पदुम जायसवाल, उमेश चंद्र जायसवाल, कन्हैया लाल गुप्ता कृष्ण भगवान केसरवानी, विजय वैश्य राजेश केसरवानी पार्षद गण नीरज गुप्ता कुसुम लता गुप्ता किरण जयसवाल सुनीता चोपड़ा मुकेश कसेरा रूद्रसेन जायसवाल नेम यादव, बलराज पटेल संजय कुमार

समिति के सदस्य गण गगन दास गुप्ता जयराम गुप्ता दाऊ दयाल गुप्ता त्रिलोकी केसरवानी मोहित कुमार जायसवाल राजेश वैश्य ऋषि केसरवानी, मनोज साहू अमित अग्रवाल बृजेश सिंह जड़िया सोनू जड़िया नीरज जड़िया अनंत अग्रवाल पप्पू कुशवा है जायसवाल कुलदीप गोस्वामी मनीष गुप्ता सुनील रस्तोगी भारत पाठक रामचंद्र चौरसिया पंडित आशीष जगन्नाथ राकेश वर्मा चंद्रजीत कुशवाहा शिवम साहू अनुरुद्र वर्मा जितेंद्र राय नरेंद्र कुमार द्विवेदी बिंदु सिंह बीबी शुक्ला कार्यक्रम में प्रमोद जयसवाल विवेक अग्रवाल राजन शुक्ला मयंक दुबे अजय अग्रहरि मनोज मिश्रा नीरज केसरवानी मनीष केसरवानी मालती केसरवानी हरीश केसरवानी

इन सभी समिति के सदस्यों को महापौर ने सम्मानित किया और कहा अगले वर्ष इससे बेहतर यात्रा निकालने की शुभकामनाएं दी|

रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज

Show More

Related Articles

Back to top button