महिलाओं ने धूमधाम से मनाई हरियाली तीज:पूजा कर की पति के दीर्घायु होने की कामना

हरियाली तीज पर महिलाओं ने मंदिरों में की श्रद्धा से पूजा अर्चना

अनपरा सोनभद्र।हरतालिका तीज का व्रत विवाहित महिलाओं के लिए पति की लंबी आयु और सुख-समृद्धि के लिए अत्यंत फलदायी माना गया है। कथा सुना रहे पंडित राम यश पांडेय ने बताया कि व्रती महिलाएं दिनभर अन्न-जल का त्याग करती है।उनका मानना है कि माता पार्वती की तरह कठिन तपस्या से इच्छित फल की प्राप्ति होती है।इसी क्रम में अनपरा नगर पंचायत के श्याम सेवा मण्डल मंदिर ,शिव मंदिर रेनुसागर,शिव  मन्दिर अनपरा कालोनी,ककरी काली मंदिर, सहित समस्त मंदिरों पर हरियाली तीज का पर्व विधि-विधान से मनाया गया। इसी तिथि पर भगवान शंकर जी ने मां पार्वती की साधना से प्रसन्न होकर अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार किया था। कन्याओं ने शिव-पार्वती का पूजन करके मनोवांछित फल पाने की कामना के साथ पूजा-अर्चना कर अपने अनुष्ठान के संकल्प को पूरा किया।पूजन कर रही सुमन द्विवेदी एवं सपना तिवारी ने संयुक्त रूप से बताया कि भारतीय लोक संस्कृति में ऐसे कई त्यौहार है जो परिवार और जीवन साथी की मंगलकामना के भाव से जुड़े हुए है।वही माधुरी मिश्रा एवं संध्या मिश्रा  रेनुसागर ने बताया कि हरियाली तीज जीवन मे प्रेम स्नेह की सुगंध और आपसी समन्वय के उत्साह का प्रतीक है।आज के दिन महिलाएं भगवान शिव व माता पार्वती की पूजा अर्चना कर अखंड सुहाग का वरदान मिलने और अपने पति की दीर्घायु एवं सुख समृद्धि की मनोकामना करती है।इस मौके पर ,सपना तिवारी,माधुरी मिश्रा, अर्चना मिश्रा,पूनम पांडेय,रचना मिश्रा, किरण मिश्रा,तरुणा द्विवेदी,सपना तिवारी, संजू पांडेय,मीरा मिश्रा ,चाँदनी मिश्रा,सहित सैकड़ों महिलाएं रही।

Show More

Related Articles

Back to top button