नई दिल्ली। एलन मस्क के मालिकाना हक वाले सोशल मीडिया मंच ट्विटर ने गुरुवार को वेरिफाइड अकाउंट से फ्री ब्लू टिक हटा दिया। उन लोगों के ‘ब्लू टिक’ हटाने शुरू कर दिए हैं जिन्होंने इसके लिए मासिक शुल्क का भुगतान नहीं किया है। हालांकि बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का कहना है कि उन्होंने मासिक शुल्क का भुगतान कर दिया है फिर भी उनका ब्लू टिक वापस नहीं आया।
ब्लू टिक हटने के बाद शुरुवार को अमिताभ बच्चन ने मज़ाकिया अंदाज में ट्वीट करके ट्विटर से उनके अकाउंट का ब्लू टिक वापस लगाने का निवेदन किया। अमिताभ ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘T 4623 – ए twitter भइया ! सुन रहे हैं ? अब तो पैसा भी भर दिये हैं हम … तो उ जो नील कमल ✔️ होत है ना, हमार नाम के आगे, उ तो वापस लगाय दें भैया , ताकि लोग जान जायें की हम ही हैं – Amitabh Bachchan .. हाथ तो जोड़ लिये रहे हम । अब का, गोड़वा 👣जोड़े पड़ी का ??’
बता दें कि एलन मस्क के अधिग्रहण से पहले ट्विटर ने पत्रकार, अभिनेता, राजनेता जैसे बड़ी हस्तियों का अकाउंट वेरिफ़ाई करते हुए फ्री में ब्लू टिक दिया था। लेकिन मस्क का मानना है कि बैज एक स्टेटस सिंबल बनाता है, और वह चाहते हैं कि प्लेटफॉर्म पर किसी को भी न्यूनतम शुल्क पर वेरिफाई किया जाए।
12 अप्रैल को ही मस्क ने लेगेसी वेरिफाइड अकाउंट से ब्लू टिक हटाने का ऐलान किया था। उनका कहना था कि 20 अप्रैल से लेगेसी ब्लू टिक मार्क वेरिफाई अकाउंट से हट जाएगा। मस्क ने कहा था कि अगर ब्लू टिक चाहिए तो इसके लिए हर महीने भुगतान करना पड़ेगा।