Jaunpur: सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात को घर से कुछ दूरी पर सो रहे एक बूढ़े किसान को नशेड़ी युवक ने कुल्हाड़ी और हसिया से वार करके मौत के घाट उतार दिया। घटना की जानकारी खुद आरोपी के बेटे ने मृतक के परिजनों को दी। घरवालों ने आरोपी को पकड़ा और पुलिस को सूचित किया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई हैं।
सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के Harbaspur गांव में सोमवार-मंगलवार दयमियानी देर रात खाना-पीना खाने के बाद लालजी यादव (65) अपने घर से तकरीबन 1 KM दूर स्थित पाही पर सोने के लिए चले गये। देर रात करीब 12 के आसपास बगल के ही Dharmendra Nishad ने शराब की नशे में आकर पुरानी रंजिश के चलते लालजी के ऊपर कुल्हाड़ी और हसिया से उस पर वार करके मौत के घाट उतार दिया। घर पहुंचने पर आरोपित से जब पत्नी ने उसके खून से सने हाथ देखे तो वह बोला कि अभी एक हत्या करके आया हूं और तेरी भी कर दूंगा।
Jaunpur: also read-GT V/S KKR IPL 2024: KKR के खिलाफ मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ने से गुजरात हुई बाहर, KKR ने अब शीर्ष-दो में जगह कर ली पक्की
यह बात सुनकर आरोपी का बेटा Ajaad Nishad ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों और पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी। गांववालों ने बताया कि मृतक लालजी पेशे से किसान थे। पुरानी रंजिश के चलते युवक ने उन्हें मौत के घाट उतारा है। थाना प्रभारी राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि एक युवक ने शराब की नशे में वृद्ध किसान की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। आरोपी को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।