गाजीपुर : ईद पर दुकानों में रौनक, खरीदारी के लिए उमड़े लोग

गाजीपुर। ईद के पर्व से बाजार में चहल पहल बढ़ी है। रोजेदार सुबह से ही बाजार में खरीदारी करने में लगे हुए है। उधर, मुस्लिम बहुल इलाकों की दुकानों में भी रौनक बढ़ गई है। ईद पर्व को लेकर मुस्लिम समाज के लोग एक माह से तैयारी में जुटे हैं। लोग सेवई की खरीदारी के साथ ही खाने-पीने के सामानों की खरीदारी कर रहे हैं।

वहीं, पर्व के लिए वस्त्र और आभूषण की भी खरीदारी खूब हो रही है। नगर में किराना दुकान, जूता चप्पल, कपड़ा के साथ चूड़ी की दुकानों भीड़ अधिक दिख रही है। सुबह से ही बाजार में खरीदार करने के लिए शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र से लोग आ रहे है। शहर के मिश्रबाजार, महुआबाग, लालदरवाजा, प्रकाश नगर, टाउन हाल ,नखास सहित अन्य बाजारों में पर्व से बाजार गुलजार हो गए है। इस बार बाजार में महिलाओं के लिए नायरा सूट, लहंगा सूट, सरारा सूट आदि की डिमांड है। वहीं पुरूष और बच्चे पठानी कुर्ता पजामा, पंजाबी कुर्ता का खूब डिमांड है। दुकानदारों का कहना है कि अब पर्व का आखरी बाजार चल रहा है। ऐसे में दुकानदार ग्राहकों को आकर्षक आफर देकर लुभाने की प्रयास कर रहे है। वहीं बाजार में ग्राहक से जाम की समस्या हो रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button