पुंछ आतंकी हमला : जवानों की शहादत पर भड़की शिवसेना, बोली- बिलावल को न आने दें भारत

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में एलओसी से सटे पुंछ जिले में गुरुवार को एक सैन्य वाहन पर हुए आतंकी हमले में पांच जवान शहीद हो गए थे। इस हमले से भड़की जम्मू-कश्मीर शिवसेना यूनिट शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने जम्मू में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद / पीएएफएफ के पुतले फूंके और मोदी सरकार से जवानों की शहादत का बदला लेने की मांग की।

पार्टी प्रदेश प्रमुख मनीष साहनी ने कहा कि पाकिस्तान सीधे युद्ध में भारत से तीन बार हार चुका है। भारत के खिलाफ साजिशें रचते और आतंकवाद को प्रायोजित कर पाकिस्तान अब कंगाली के कगार पर पहुंच चुका है। कंगाल हो चुका पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी डिफॉल्ट होने की कगार पर खड़ा है। उन्होंने कहा कि भारत से संबंध सुधारने के लिए गिड़गिड़ा रहा पाकिस्तान कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने को लेकर बाज नहीं आ रहा है। उसकी नापाक हरकतों का घड़ा भर चुका है और अब समय आ गया है कि केन्द्र की मोदी सरकार पाकिस्तान पर जोरदार सैन्य कार्रवाई कर सबक सिखाए।

शिवसेना नेता ने मोदी सरकार से आग्रह किया कि भारतीय जवानों के हत्यारे देश से आने वाले बिलावल भुट्टो को भारतीय सरजमीं पर पांव रखने की इजाजत न दी जाए।

Show More

Related Articles

Back to top button