अलविदा की नमाज के बाद लगे ‘अतीक अहमद अमर रहे’ के नारे, FIR दर्ज

पटना। यूपी के प्रयागराज में कांग्रेस नेता ने माफिया अतीक अहमद की हत्या को शहदत करार दिया था। जिसको लेकर काफी बवाल मचा और पार्टी ने कांग्रेस नेता को बाहर का रास्ता दिखाया था। वहीं, अब पटना में माफिया अतीक अहमद के समर्थन में नारे लगे हैं। पटना जंक्शन के पास शुक्रवार को एक मस्जिद में नमाज के बाद ‘अतीक अहमद अमर रहे’ की नारेबाजी की गई।

जानकारी के अनुसार, पटना जंक्शन के पास मस्जिद में जुमे की नमाज अता करने के बाद जब लोग निकल रहे थे, तब वहां कुछ यूट्यूबर्स ने यूपी के अतीक अहमद और अशरफ के शूटआउट प्रकरण पर राय मांगी। इस दौरान कुछ लोग ‘अतीक अहमद अमर रहे’ के नारे लगाने लगे। इसके साथ ही, लोगों ने ‘मोदी-योगी मुर्दाबाद’ के नारे भी लगाए।

इस मामले थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने कहा कि वरीय अधिकारियों से अनुमति लेकर सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने की चेष्टा करने के आरोप में यूट्यूबर्स पर भी प्राथमिकी की जाएगी। सीसीटीवी फुटेज निकाला जा रहा है।

बता दें कि प्रयागराज से कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी राजकुमार उर्फ रज्जू भैया ने अतीक अहमद को शहीद बताया था। कांग्रेस उम्मीदवार ने अतीक अहमद को भारत रत्न दिए जाने की मांग करते हुए कहा था कि, अतीक अहमद ने शहादत पाई है, लिहाजा उनके शव पर तिरंगा रखा जाना चाहिए था। जिसके बाद पार्टी ने रज्जू भैया को निष्कासित कर टिकट वापस ले लिया था।

Show More

Related Articles

Back to top button