
नई दिल्ली। भ्रामक वीडियो वायरल करने के आरोप में गिरफ्तार बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप की याचिका पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद कोर्ट से मनीष कश्यप को राहत मिलने की उम्मीद दिखाई दे रही है।
दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने मनीष कश्यप पर एनएसए लगाने के मामले में तमिलनाडु सरकार को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। अब इस मामले में अगली सुनवाई कोर्ट 28 अप्रैल को करेगा। कोर्ट ने मनीष पर लगे एनएसए को लेकर तमिलनाडु सरकार से सवाल पूछे हैं। नोटिस में एनएसए लगाए जाने से जुड़े सवाल हैं जिसका जवाब अब सरकार को देना है. पूछा गया है कि मनीष कश्यप पर एनएसए लगाने का आधार क्या है।
वहीं, मनीष के वकील एपी सिंह ने मनीष कश्यप के ऊपर अलग-अलग राज्यों में दर्ज मामलों को क्लब करने की भी अपील की है। इसपर भी सुप्रीम कोर्ट 28 अप्रैल को सुनवाई करेगा।
बता दें कि मनीष कश्यप को तमिलनाडु में उत्तर भारतीय मजदूरों के साथ कथित दुर्व्यवहार और हिंसा मामले में गलत वीडियो प्रसारित करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। मनीष कश्यप अभी तमिलनाडु पुलिस की हिरासत में है। बिहार में पूछताछ के बाद मनीष कश्यप को पुलिस अपने साथ तमिलनाडु लेकर गयी है।