नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानी सीबीआई सोमवार को अपने स्थापना की 60वीं वर्षगांठ माना रही है। इस मौके पर डायमंड जुबली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुख्य रूप से सीबीआई की जिम्मेदारी भ्रष्टाचार से देश को मुक्त करने की है। भ्रष्टाचार कोई सामान्य अपराध नहीं होता।
इस कार्यक्रम में सीबीआई से जुड़े सुप्रीम कोर्ट के मामलों का संग्रह भी जारी किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सीबीआई को इंसाफ का ब्रांड बताया। उन्होंने कहा कि सीबीआई ने अपने काम और कौशल से सामान्यजन को एक विश्वास दिया है। आज भी कोई केस असाध्य है तो उसे सीबीआई को दिये जाने की मांग उठती है। लोग केस सीबीआई को देने के लिए आंदोलन करते हैं। उन्होंने कहा कि न्याय के, इंसाफ के एक ब्रांड के रूप में सीबीआई हर जुबान पर है।’
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि भ्रष्टाचार, गरीब से उसका हक छीनता है, अनेक अपराधों को जन्म देता है। भ्रष्टाचार, लोकतंत्र और न्याय के रास्ते में सबसे बड़ा रोड़ा होता है। उन्होंने कहा कि आप जिन लोगों के खिलाफ ऐक्शन ले रहे हैं, वे बेहद ताकतवर लोग हैं, लेकिन रुकना नहीं है।