बस्ती। उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के रूधौली थाने की पुलिस एवं स्वाट टीम ने सोमवार को पांच मादक तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 65 किलो 740 ग्राम गांजा बरामद किया है। बरामद गांजे की कीमत करीब दो करोड़ रूपये आंकी गयी है।
पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि पुलिस एवं स्वाट टीम ने बांसी-बस्ती मार्ग पर आमी नदी की पुल के निकट पांच गांजा तस्करों राजेन्द्र प्रसाद गौड़, साहिल अंसारी ,काशी नाथ,रमाशंकर जायसवाल तथा स्वामीनाथ निषाद को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 65 किलो 740 ग्राम गांजा बरामद किया जिसकी कीमत दो करोड़ रूपया है।
पूछताछ मे बदमाशों ने बताया है कि वे नेपाल से गांजा की तस्करी कर भारत लाते है और बस्ती समेत आसपास के कई जिलो मे फुटकर मे बेंचते है।