सूरत : ‘मोदी सरनेम’ मानहानि केस में राहुल को बड़ी राहत

नई दिल्ली। ‘मोदी सरनेम’ को लेकर मानहानि मामले में राहुल गांधी और कांग्रेस के लिए राहत की खबर है। इस मामले में सूरत के सेशंस कोर्ट से राहुल को जमानत मिल गई है। अब इस मामले में अगली सुनवाई 13 अप्रैल को होगी। दोषी ठहराए जाने के खिलाफ सोमवार को गुजरात के सूरत स्थित सत्र अदालत में अपील दाखिल की थी।

इससे पहले कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी उनसे मिलने राहुल के आवास पर पहुंचीं. वहां राहुल गांधी और प्रियंका गांधी एक ही गाड़ी में सवार होकर एयरपोर्ट के लिए निकले और वहां से फ्लाइट लेकर सूरत पहुंचे। यहां राहुल और प्रियंका के अलावा जस्थान, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहे।

इस दौरान सूरत की सेशन कोर्ट के बाहर भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा रहा। कांग्रेस कार्यकर्ता ने राहुल गांधी के समर्थन में हाथों में पोस्टर लिए हुए हैं। वहीं, राहुल गांधी के समर्थन में भरूच से सूरत जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका और हिरासत में ले लिया।

Show More

Related Articles

Back to top button