UP NEWS-महाकुंभ में आवागमन पर गहन मंत्रणामहाकुंभ 2025 की ट्रेफिक एडवाइजरी कमेटी के प्रथम बैठक

महाकुंभ, विजय किरन आनंद ने कुंभ 2019 के अनुभवों को साझा करते हुए उनसे मिली सीख के आधार पर महाकुंभ 2025 हेतु एक कार्य योजना प्रस्तुत की जिसमें आगामी महाकुंभ में पिछले महाकुंभ से डेढ़ गुना भीड के आने की अपेक्षा करते हुए अवगत कराया कि पार्किंग एरिया को 1200 हेक्टेयर से बढ़कर 1800 हैकटेयर किया जा रहा है।

UP NEWS-महाकुंभ 2025 के दौरान जनपद प्रयागराज की ट्रैफिक व्यवस्था उत्कृष्ट करते हुए आने वाले श्रद्धालुओं के आवागमन को सुगम बनाने के दृष्टिगत आज अपर पुलिस महानिदेशक भानु भास्कर की अध्यक्षता में ट्रेफिक एडवाइजरी कमेटी की प्रथम बैठक मंडल आयुक्त कार्यालय स्थित गांधी सभागार में संपन्न हुई। 

सर्वप्रथम मेला अधिकारी, महाकुंभ, विजय किरन आनंद ने कुंभ 2019 के अनुभवों को साझा करते हुए उनसे मिली सीख के आधार पर महाकुंभ 2025 हेतु एक कार्य योजना प्रस्तुत की जिसमें आगामी महाकुंभ में पिछले महाकुंभ से डेढ़ गुना भीड के आने की अपेक्षा करते हुए अवगत कराया कि पार्किंग एरिया को 1200 हेक्टेयर से बढ़कर 1800 हैकटेयर किया जा रहा है। श्रृद्धालुओं की अपेक्षित भीड में वृद्धि को देखते हुए मेला क्षेत्र को भी 3200- हेक्टेयर से बढ़ाकर 4000 हेक्टेयर किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि भारी मात्रा में श्रृद्धालुओं के आगमन के दृष्टिगत एवं ट्रैफिक व्यवस्था के बेहतर प्रबन्ध हेतु आईसीसीसी के कार्यों में भी विस्तार किया जा रहा है। इसमें अस्थायी सर्विलास सिस्टम के अन्तर्गत 676 सीसीटीवी कैमरा (पीटीजेड एवं फिक्स) 12 एएनपीआर कैमरा तथा आर्टीफिशियल इन्टेलीजेंस (ए आई) बेसड उत्कृष्ट भीड प्रबन्धन प्रणाली का प्रयोग किया जाएगा। 

बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक से विभिन्न पार्किंग स्थलों व सेटेलाइट टाउन पर की जा रही व्यवस्थाओं, कैमरों को लगाने हेतु स्थानों के चुनाव, पुलिस ट्रेनिंग एवं वर्क प्लान, मेले में शटल बसों के आवागमन की कार्ययोजना, डायवर्जन, कम्युनिकेशन, फायर सेफ्टी, पेडेस्ट्रियल मूवमेंट तथा अन्य ट्रैफिक तथा सुरक्षा व्यवस्था संबंधी व्यवस्थाओं पर सहमति हेतु नोडल अफसरों को नामित करने का अनुरोध किया गया।

बैठक में मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत ने श्रद्धालुओं के सुविधा के दृष्टिगत विभिन्न प्रमुख स्थलों पर रूट मैप्स लगाने का सुझाव दिया। अध्यक्षता कर रहे अपर पुलिस महानिदेशक ने महाकुम्भ की सफलता बेहतर ट्रेनिंग, माक ड्रिल एवं इन्टीग्रेटेड सूचना को बताया।

Show More

Related Articles

Back to top button