Up news-शनिवार को देवीपाटन मंडल के मनकापुर तहसील के सिसवा गांव में करोडो रूपये की लगत से नव निर्मित अटल आवासीय विद्यालय का भारत के पीएम नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी से वर्चुअल लोकापर्ण किया।
राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा शादी के लिए उदयपुर पहुँचे।
— Ek Sandesh (@EkSandesh236986) September 22, 2023
.
.#ParineetiChopra #raghavparineetiwedding #RaghavChadha #bollywood #udaipur pic.twitter.com/bYAIq2uFN7
अटल आवासीय विद्यालय को भगवा रंग से सजाया गया था। कार्यक्रम में लोकार्पण के पूर्व प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री, विधायक गौरा प्रभात कुमार वर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष गोन्डाअमर किशोर कश्यप उर्फ बमबम, जिला अध्यक्ष बहराइच बृजेश पान्डेय,आयुक्त योगेश्वर राम मिश्र,डीएम नेहा शर्मा,सीडीओ एम अरूणमौली, सीओ नवीना शुक्ला,एसडीएम राजीव मोहन सक्सेना,जिला पंचायत सदस्य जनार्दन वर्भा,भाजपा मंडल अध्यक्ष/ सांसद प्रतिनिधि कमलेश पान्डेय भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य श्रवण कुमार शुक्ला , विधायक प्रयागपुर के पुत्र त्रषभ त्रिपाठी,महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष बीना राय,प्रदेश कार्य समिति सदस्य बाबूलाल शास्त्री का अटल आवासीय विद्यालय परिवार के लोगो श्रम विभाग के अधिकारियों द्वारा क्रमवार पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। इसके बाद वर्चुअल कार्यक्रम जो देश के पीएम द्वारा शुरू किया गया। इसको सभी जनप्रतिनिधियों,आम जनता तथा विद्यालय श्रम विभाग कै लोगो ने देखना शुरू कर दिये।
वाराणसी में सबसे पहले प्रदेश के सीएम योगी ने अपना भाषण शुरू करते हुए कहा कि नये भारत को विश्व के वैशिक मंच पर प्रतिष्ठा दिलाने का काम,एक नई उडान देने के साथ ही प्राचीन नगरी,अध्यात्मिट नगरी,अविनाशी काशी को एक नई पहचान दी है।
इसके बाद पीएम नरेन्द्र मोदी ने प्रदेश के 16 अटल आवासीय विद्यालय का लोकापर्ण किया। वही 02 विद्यालयों का काम अभी अधूरा होने के कारण बाद में उसमें पढाई शुरू होने की बात कहे।
प्रदेश में 18 अटल आवासीय की लागत 1115 करोड रूपये है। जो सबको शिक्षा उत्तम शिक्षा की थीम के साथ शिक्षा दिया जायेगा।
इस मौके अटल आवासीय विद्यालय के प्रधानाचार्य हकीमुल्ला,श्रम अधिकारी योगेश दीक्षित,प्रधान कृष्ण कुमार दूबे,अनूप सिंह, विधायक प्रतिनिधि गौरा विक्रम प्रसाद वर्मा,अनीश सिंह,दिनेश कुमार,अंकित उपाध्याय,कोतवाल सुधीर सिंह, विद्यालय के छात्र,छात्राएं एवं अभिभावक आदि लोग मौजूद रहे।