Chhattisgarh News -जिला मुख्यालय से करीब 07 किमी दूर तेलावर्ती गांव है जो शबरी नदी के किनारे बसा हुआ है। गांव के किनारे नदी सात धार में विभाजित हैऔर नदी के बीच मे शिवलिंग की स्थापना की गई है। उस शिवलिंग के दर्शन करने के लिए श्रद्धालु करीब 04 किमी पैदल चलकर और नदी के सात धार पार कर पहुंचते हैं। शबरी नदी को पार करने के लिए ग्रामीणों के द्वारा बनाई गई लकडिय़ों के पुल का सहारा लेते हैं और कहीं कहीं पर लोग फिसलकर पानी में गिर जाते हैं, उसके बाद फिर से बाहर निकल कर शिवलिंग के दर्शन के लिए चल पड़ते हैं। जान जोखिम में डालकर भगवान शिव के दर्शन करने नदी के बीच में शिव जी के दर्शन के लिए प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी आज शुक्रवार को श्रद्धालु पहुंचने लगे। सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा, अव्यवस्थाओं के बीच लकड़ी के पुल पर चलकर शिवभक्तों ने महादेव के दर्शन किए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां प्रति वर्ष सुकमा के अलावा आसपास के गांवों से सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं।यहां मंदिर में इतनी भीड़ रहती है कि दिनभर भक्तों की लाइन लगी रहती है। यहां पर मिट्टी के टीले पर शिवलिंग निकला हुआ है। मान्यता है कि यहां पर सैकड़ों साल पहले दक्षिण भारत से दो साधु यहां से गुजर रहे थे। उन्होंने यहां पर काफी दिनों तक तपस्या की थी उसके बाद यहां पर शिवलिंग की स्थापना की गई थी।
Chhattisgarh News -also read –Delhi News-दिल्ली वासियों को अगले साल मार्च तक मिलती रहेगी मुफ़्त बिजली
इस शिवलिंग को लेकर और भी कई मान्यता है। लेकिन यह हकीकत है कि बारिश के दिनों में शबरी उफान पर रहती है। आलम यह रहता कि शबरी नदी का पानी जिला मुख्यालय तक पहुंच जाता है। लेकिन नदी के बीचों बीच होने के बाद भी शिवलिंग पर पानी नहीं आता। यहां के लोग यह भी बताते हुए कि सुकमा के राजा रंगाराम अपनी पत्नी व बच्चे के साथ शबरी नदी से नाव पर सवार होकर गुजर रहे थे। तभी यहां पर आवाज आई कि कोई एक यहां उतरेगा तभी यहां से नाव आगे बढ़ेगी। राजा और पत्नी आपस में बातचीत कर रहे थे तभी उनके पुत्र ने नदी में छलांग लगा दी, उसके बाद नाव आगे बढऩे लगी। तभी एक आवाज आई कि आज से तुम यहां पर अपना राज्य स्थापित कर सकते हो। उसके बाद यहां पर पूजा-अर्चना शुरू हो गई।
राजेश नारा भक्त व इस शिव धाम समिति के सदस्य बताया कि रेत के टीले मेें महादेव की मूर्ति बनी हुई है। जहां हर साल शबरी नदी उफान पर रहती है और बाढ़ के हालात बन जाते हैं, उसके बावजूद नदी के बीचो-बीच स्थित यह शिवलिंग पानी में नहीं डूबता। यहां समिति द्वारा लकड़ी डालकर भक्तों के लिए सुगम रास्ता बनाने का प्रयास किया जाता है।