छत्तीसगढ़ : बालोद में कार और ट्रक की जोरदार टक्कर, 11 लोगों की मौत

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में बीती एक बड़ी सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें ट्रक और बोलेरो में जोरदार टक्कर हुई। इस हादसे में पांच महिलाओं समेत 11 लोगो की मौत की खबर है।

पुलिस के मुताबिक राष्ट्रीय राजमार्ग पर देर रात्रि में एक तेज रफ्तार ट्रक की बालोद एवं चारामा के बीच बालोदगहन के पास सामने से आ रही बोलेरो से जोरदार टक्कर हुई। जिससे कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार पांच महिलाओं एवं एक बच्चे समेत 10 लोगो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक घायल बच्चे की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई।

बोलेरो में सवार सभी साहू परिवार के लोग कांकेर जिले के चारामा मरकटोला से शादी में हिस्सा लेकर धमतरी जिले के सोरेम भटगांव वापस लौट रहे थे,तभी यह हादसा हुआ। घटना की सूचना ही प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और राहत एवं बचाव कार्य शुरू करवाया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी सहानुभूति व्यक्त की है।

सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि सूचना मिली है कि बालोद के पुरूर और चारमा के बीच बालोदगहन के पास शादी कार्यक्रम में जा रही बोलेरो और ट्रक के बीच भिड़ंत में 10 लोगों की मृत्यु हो गई और एक बच्ची की स्थिति गंभीर है। ईश्वर दुर्घटना में दिवंगत आत्माओं को शांति और उनके परिवारजनों को हिम्मत दे। घायल बच्ची के स्वस्थ होने की प्रार्थना है।

Show More

Related Articles

Back to top button