UP Nikay Chunav : गाजीपुर के आठ निकायों में 266 बूथ पर मतदाता डाल रहे वोट

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के तहत जनपद में आठ निकायों में गुरुवार मतदान जारी हैं। तीन नगर पालिका परिषदों गाजीपुर, मुहम्मदाबाद एवं जमानियां व पांच नगर पंचायतों सादात, जंगीपुर, दिलदारनगर, सैदपुर तथा बहादुरगंज में कुल 266 बूथ बनाए गए हैं। इतनी ही संख्या में पोलिंग पार्टियां भी बनाई गई हैं। एक पोलिंग पार्टी में पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय शामिल हैं। बूथों पर वीडियोग्राफी  भी कराई जा रही है।


सभी नगर पालिका और नगर पंचायतों में कुल 136 वार्ड हैं। सभी निकायों में कुल 99 मतदान केन्द्र और 266 कुल मतदेय स्थल बनाये गए हैं। जिन्हें 12 जोन, 26 सेक्टर में बांटा गया है। जिले में 32 संवेदनशील केन्द्र एवं 81 बूथ, 40 अतिसंवेदनशील केन्द्र एवं 110 बूथ, अतिसंवेदनशील प्लस केन्द्र 14 एवं बूथ 45, 15 सामान्य केन्द्र एवं 37 बूथ बनाये गए हैं। जबकि 24 फलाइंग स्क्वायर्ड और 24 स्थाई निगरानी टीम तैनात की गई है। जिले के तीन नगर पालिका परिषद और पांच नगर पंचायतों के 266 बूथों पर दो लाख 29 हजार 358 मतदाता अपने वोटों से प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।

FacebookTwitterWhatsAppEmailCopy LinkShare

Show More

Related Articles

Back to top button