Gaziabad News: UPSC Examination के दिन चलेगी नमो भारत ट्रेन, समय सुबह 6 से रात 10 बजे तक

Gaziabad News: आगामी रविवार को दिल्ली-गाजियाबाद RRTS कॉरिडोर पर नमो भारत ट्रेन की सेवाएं सुबह 08 बजे के बजाय दो घंटे पहले 06 बजे से आरंभ होंगी। NCRTC ने सिविल सर्विस परीक्षा के मेद्देनजर यह निर्णय लिया गया है ताकि आरआरटीएस कॉरिडोर के आस-पास स्थित परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देने के लिए आने वाले परीक्षार्थियों को आवागमन में सहूलियत रहे।

Gaziabad News: also read-  Srinagar: उपराज्यपाल सिविल सचिवालय में Schemes की गवर्निंग बॉडी मीटिंग की अध्यक्षता की

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) के प्रवक्ता पुनीत वत्स ने गुरुवार को बताया कि वर्तमान में आरआरटीएस कॉरिडोर पर गाजियाबाद जिले में साहिबाबाद से मोदीनगर नॉर्थ तक नमो भारत ट्रेनें संचालित हैं। नमो भारत के संचालित खंड के आसपास बड़ी संख्या में शैक्षणिक संस्थान हैं, जहां अक्सर प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं के लिए बड़ी संख्या में परीक्षार्थी पहुंचते हैं। रविवार को सामान्यत: ट्रेन सेवाएं सुबह 08 बजे से रात्रि के 10 बजे तक उपलब्ध रहती हैं लेकिन 16 जून को नमो भारत ट्रेन सेवाएं सुबह 06 से रात्रि 10 बजे तक उपलब्ध होंगी।

Show More

Related Articles

Back to top button