उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय की अध्यक्षता में पूर्व प्रदेश पदाधिकारियों एवं पूर्व राष्ट्रीय पदाधिकारियों और पूर्व जिला एवं शहर अध्यक्षों की बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर रणनीति पर चर्चा हुई और संगठन को मजबूत करने एवं विस्तार को लेकर भी मंथन हुआ।
बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने प्रदेश भर से आए सभी पूर्व पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए अपने संबोधन में कहा कि आपने पार्टी को अच्छा खासा समय और अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है, बैठक में आए युवाओं से लेकर 83- 84 साल के बुजुर्ग जितनी ऊर्जा से अपने सुझाव दे रहे हैं और पार्टी के कार्यक्रमों में रुचि ले रहे हैं उससे यह तय हो चुका है कि कांग्रेस पार्टी 2024 में प्रदेश में बदलाव करेगी , लोकसभा चुनाव में 5 महीने का समय बचा है आप सभी वरिष्ठ जनों से मेरा अनुरोध है कि कांग्रेस नेतृत्व हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मा .मल्लिकार्जुन खरगे जी को मजबूत करने, राहुल गांधी जी ने जो इस देश को जोड़ने में भारत जोड़ो यात्रा निकाली उसमें जो आपका अपार समर्थन मिला उसे सकारात्मक रूप से और ताकत देने के लिए, हमारी प्रभारी प्रियंका गांधी जी की मेहनत को साकार करने के लिए इतने कम समय में बड़ी मेहनत की जरूरत है,
#आगरा में आज 10मिनट रुकेंगी #बसपा सुप्रीमो मायावती #BSP सुप्रीमो की रहेगी ट्रांजिस्ट विजिट 12:35 पर खेरिया एयरपोर्ट पहुंचेगी #मायावती10मिनट रुकने के बाद #राजस्थान के धौलपुर होंगी रवाना #धौलपुर में करनी है #चुनावीसभा,3:15 पर होगी आगरा वापसी 3:20पर विशेष #विमान से #लखनऊ होंगी रवाना pic.twitter.com/8FJtg3nggH
— United Bharat (@UnitedBhar37905) November 17, 2023
हमारे नेता देश के संविधान को बचाने और लोकतंत्र को बचाने के साथ आम आदमी के अधिकारों के लिए दिन-रात लड़ रहे हैं, आप सभी को इसे आगे बढ़ाने में बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका होने वाली है, आपके जो भी सुझाव हैं उनको तरजीह दी जाएगी, हम संगठन जिला कमेटी में वरिष्ठ नेताओं के समायोजन और उनके सुझाव को प्राथमिकता से पूरा करेंगे, पार्टी का इस समय प्रदेश में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम दलित गौरव यात्रा चल रही है इसमें आप सभी से भी अनुरोध है की अपनी सक्रियता से इस कार्यक्रम को और ज्यादा से ज्यादा सफल बनाने का कार्य करें, प्रदेश में दलित समाज इस यात्रा के माध्यम से बहुत तेजी से जुड़ रहा है आप सभी की सक्रियता से इस अभियान को और तेजी मिलेगी, मुझे गर्व है कि यहां पर आप बिना पद के जिस ऊर्जा से उपस्थित हुए हैं यही ऊर्जा 2024 में इस देश की एकता भाईचारा को मजबूत करते हुए सत्ता परिवर्तन करेगी।