एलडीएः जनता अदालत में आये 26 प्रकरणों में से 7 का मौके पर हुआ निस्तारण

विकास प्राधिकरण में गुरूवार को जनता अदालत/प्राधिकरण दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान रजिस्ट्री, फ्री-होल्ड, नामांतरण व अवैध निर्माण आदि से सम्बंधित कुल 26 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 07 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। वहीं, शेष प्रकरणों के निस्तारण के सम्बंध में प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा समय-सीमा निर्धारित करते हुए अधिकारियों को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया।

tw


अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा जन सामान्य एवं आवंटियों की समस्याओं एवं उनके कार्यों को त्वरित गति से शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित किये जाने के लिए दिये गए निर्देशों के क्रम में प्राधिकरण भवन के कमेटी हाॅल में “प्राधिकरण दिवस/जनता अदालत“ का आयोजन किया गया। इस मौके पर उपाध्यक्ष महोदय द्वारा जनता अदालत में उपस्थित होकर जन सामान्य की समस्याओं को विस्तारपूर्वक सुना गया।

जनता अदालत में पहुंचे कल्याणपुर निवासी कृष्ण प्रताप सिंह ने प्रार्थना पत्र दिया कि शंकरपुरवा प्रथम वार्ड के अंतर्गत ग्राम-बहादुरपुर की भूमि खसरा संख्या-114 अभिलेखों में अतिरिक्त घोषित शहरी सीलिंग में दर्ज है, जिस पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से काॅम्पलेक्स, हाॅस्पिटल एवं आवासीय निर्माण कराके कब्जा कर लिया गया है। इस पर उपाध्यक्ष ने जोनल अधिकारी को संयुक्त टीम बनाकर स्थल निरीक्षण करके कार्यवाही करने के निर्देश दिये। वहीं, नौबस्ता निवासी संदीप सैनी द्वारा बसन्तकुंज योजना के सेक्टर-एच स्थित आश्रयहीन भवन संख्या-एस-1/162 के अवशेष भुगतान, रजिस्ट्री व कब्जे के सम्बंध में प्रार्थना पत्र दिया गया, जिस पर उपाध्यक्ष ने सम्बंधित अधिकारियों को एक सप्ताह में कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। इसके अलावा गोमती नगर की विजयखण्ड निवासी बफातन अंसारी द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि उन्हें बसन्तकुंज योजना के सेक्टर-बी में भूखण्ड संख्या-291 आवंटित है, जिसकी समस्त धनराशि का ओ0टी0एस के अंतर्गत आवेदन करके भुगतान किया जा चुका है, लेकिन रजिस्ट्री नहीं हुयी है। इस पर उपाध्यक्ष ने अधिकारियों को एक सप्ताह में प्रकरण का निस्तारण कराने के निर्देश दिये। इसी तरह विजय बहादुर द्वारा जानकीपुरम के सेक्टर-3 में भवन संख्या-3/605 की रजिस्ट्री के सम्बंध में दिये गये प्रार्थना पत्र पर समयबद्ध तरीके से कार्यवाही के निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त मोतीनगर निवासी अश्वनी कुमार द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि नाका के विजयनगर में भूखण्ड संख्या-2 पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से बेसमेंट की खुदाई व निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इस पर उपाध्यक्ष ने जोनल अधिकारी को तीन दिन के अंदर नोटिस जारी करके नियमानुसार कार्यवाही कराने के निर्देश दिये। जनता अदालत में विशेष कार्याधिकारी राजीव कुमार, प्रिया सिंह, डी0के0 सिंह, श्रद्धा चैधरी, देवांश त्रिवेदी, रविनंदन सिंह, नजूल अधिकारी अरविंद त्रिपाठी, अधिशासी अभियंता नवनीत शर्मा व मनोज सागर समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button