मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने उज्जैन में प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकाल का दर्शन किया। रवीना टंडन ज्योतिर्लिंग भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए उज्जैन पहुंचीं। उनके आने की जानकारी महाकालेश्वर मंदिर समिति को पहले ही लग गई थी। इसी के चलते मंदिर समिति ने रवीना के दर्शन को लेकर विशेष इंतजाम किए गए थे। रवीना टंडन ने नंदी हॉल में बैठकर ध्यान भी लगाया।
रवीना ने गर्भग्रह में बाबा महाकाल की पूजा अर्चना कर उनकी आरती की। इस दौरान रवीना टंडन बाबा महाकाल की भक्ति में लीन नजर आईं जिन्होंने अपने सिर पर तिलक भी लगवाया था।
मस्तक पर तिलक, गले में हार पहने नजर आई रवीना ने सभी के कल्याण की मनोकामना की है। बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद रवीना टंडन ने कहा कि नई फिल्म सफल हो यह तो हम चाहते ही हैं, लेकिन आज बाबा महाकाल से कामना किए कि सब खुशहाल रहें। और सभी का भला हो।