बांदा। गरीब मरीजों के लिए चलाई जा रही आयुष्मान योजना गरीब मरीजों के लिए वरदान साबित हो रही है। इस योजना के तहत रानी दुर्गावती राजकीय मेडिकल कॉलेज में महिला का ब्रेस्ट कैंसर का सफल ऑपरेशन किया गया।
मध्य प्रदेश के सतना जिले के खेरवां गांव की रहने वाली राममूर्ति (50) के पुत्र राजेंद्र ने बताया कि उसकी मां के एक गांठ थी, जिसे दिखाने वह रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज लाए थे। यहां डॉक्टर अनूप सिंह ने जांच के बाद कैंसर की पुष्टि कर दी। इस पर उन्होंने कहा कि उनके पास पैसा नहीं था।
इस पर डॉक्टर अनूप ने आयुष्मान मित्र से कहकर उनका आयुष्मान कार्ड बनवा दिया। जिससे आयुष्मान योजना के तहत आपरेशन हो गया। डॉ. अनूप सिंह ने बताया कि ऑपरेशन के बाद महिला स्वस्थ है। जल्द ही उसकी छुट्टी कर दी जाएगी। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसके कौशल ने डॉ. अनूप और उनकी टीम की पीठ थपथपाई।