आलमारी में रखा जेवरात से भरा बैग गायब
गृह स्वामी ने नौकर पर जताया शक

राजधानी के थाना पीजीआई क्षेत्र में एक गृहस्वामी के घर में आलमारी में जेवरात से भरा बैग गायब हो गया। परिजनों ने बैग चोरी होने पर अपने ही घर पर शंका जताई और उससे काफी पूछताछ की लेकिन उसने जब संतोष जनक जवाब नहीं दिया तो थाने को तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


अभिषेक खन्ना निवासी-114बी ब्लॉक पार्क इन्फिनिया अपार्टमेंट एल्डिको उद्यान -2 ने थाना पीजीआई पर सूचना दिया कि वादी के घर में दीवार में खाली जगह में लकड़ी की आलमारी है। आलमारी के हैंडिल पल्ले से टूटा हुआ है। अत: वादी की मां ने घर के नौकर देशराज हालपता  शीतल खेड़ा रायबरेली रोड़ मूलपता- तहसील महमूदाबाद सीतापुर से 6 नवम्बर को उस हैंडिल को बदलने के लिए कहा । देशराज ने जब हैंडिल बदलने के लिए दरवाजा खोलना चाहा तो उसमें लगा ताला टूट गया। इसके बाद देशराज ने अंदर वाले दरवाजे पर लगा हुआ हैंडिल भी टूटे होने के कारण बदल दिया । अंदर वाले दरवाजे के भीतर बने हुए खानों में ही एक नीली रंग का बैग रखा हुआ था जिसमें वादी के घर के चांदी के कीमती जेवरात रखे हुये थे। आलमारी का ताला टूट जाने के कारण वादी की माता ने देशराज से कहा कि आलमारी का ताला बदलवा दो तो देशराज ने उसके लिए एक बढ़ई को बुलवाकर बनवाने की बात कही। 9 नंबवर को देशराज ने एक रामकिशन नामक बढ़ई को बुलाकर आलमारी दिखायी।

रामकिशन ने अगले दिन आकर ताला बदलने की बात कही और फिर 10 नवंबर को राम किशन ने आकर ताला बदला परन्तु गलती से उसने बगल वाली आलमारी का ताला जो सही था उसे ही बदल दिया। उसके जाने के बाद जब यह गलती दिखी तो देशराज ने स्वयं ही उस आलमारी का ताला बदल दिया। जिसमें बैग रखा था। 11 नवंबर को जब वादी का भाई अपने परिवार सहित घर आया तो उसकी पत्नी ने आलमारी खोली तो देखा तो उसमें से नीली बैग गायब था। घर में अन्य जगहों पर तलाशने के बाद जब बैग नहीं मिला तो यह आशंका हुयी कि संभवत: उक्त बैग चोरी हो गया है। 12 नवंबर को देशराज से बैग के बारे में वादी व उसके घरवालों ने पूछताछ किया पर उसने कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया । वादी ने अपने नौकर देशराज से कहा कि यदि उससे कोई गलती हुयी तो बता दें वह लोग कुछ नहीं बोलेंगें। इसके बाद भी अगले दो दिन तक देशराज ने कुछ नहीं बताया। इस सूचना पर थाना पीजीआई पुलिस ने अभियुक्त देशराज, राम किशन बढ़ई के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

Show More

Related Articles

Back to top button