बेसिक शिक्षा विभाग की जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति/जिला टास्क फोर्स की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न

बेसिक शिक्षा विभाग की जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति/जिला टास्क फोर्स की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिये कि जनपद में संचालित परिषदीय विद्यालयों एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों के शैक्षणिक गुणवत्ता स्तर में सुधार किया जाये।

जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग की जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति/जिला टास्क फोर्स की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिये कि जनपद में संचालित परिषदीय विद्यालयों एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों के शैक्षणिक गुणवत्ता स्तर में सुधार किया जाये। उन्होंने कड़े निर्देश दिये कि जिन विद्यालयों में शैक्षणिक गुणवत्ता का स्तर ठीक नही है उनके शिक्षकों का विशेष आरिएन्टेशन कराते हुये विद्यालयों पर विशेष ध्यान दिया जाये। आर0टी0ई0 एक्ट के अन्तर्गत अभी तक मैपिंग नही कराने वाले मान्यता प्राप्त विद्यालयों की तत्काल मैपिंग सुनिश्चित कराने के निर्देश देते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि एक्ट के पालन में लापरवाही पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही की जा सकती है एवं संबंधित विद्यालयों में आगामी सत्र से प्रवेश पर भी रोक लगायी जा सकती है। साथ ही लापरवाही पर संबंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी की जिम्मेदारी भी तय की जायेगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि आ0बी0एस0के0 की टीम निर्धारित रोस्टर के अनुसार विद्यालयों का भ्रमण करें एवं बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण सुनिश्चित करें। कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में आर0बी0एस0के टीम एवं सी0एच0सी0 की टीम के द्वारा नियमित रूप से बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण सुनिश्चित करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये।


जिलाधिकारी ने कहा कि निपुण लक्ष्य से संबंधित आयोजित की गयी परीक्षा के प्राप्तांको के आधार पर खराब प्रगति वाले विद्यालयों में सुधार सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में छात्रों एवं अध्यापकों की उपस्थिति में सुधार के साथ-साथ मानकों के अनुरूप शिक्षण कार्य कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। विद्यालयों में चल रहे निर्माण कार्यों को समय से पूर्ण करने एवं अनारम्भ कार्यों को तत्काल निर्धारित प्रक्रिया का पालन कराते हुये प्रारम्भ कराये जाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। उन्होंने कहा कि कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि कायाकल्प के अन्तर्गत सभी विद्यालयों को सभी 19 पैरामीटर पर आगामी एक माह में संतृप्त कराते हुये आख्या प्रस्तुत की जाये। खण्ड शिक्षा अधिकारी पिसावां द्वारा गलत रिपोर्ट प्रेषित किये जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये भविष्य के लिये सचेत किया कि इस प्रकार की पुनरावृत्ति न हो। कायाकल्प के विभिन्न पैरामीटरों पर पिछड़े विकास खण्डों को सुधार हेतु निर्देश दिये।https://eksandesh.org/news_id/34098


जिलाधिकारी ने ब्लॉक टास्क फोर्स एवं जिला टास्क फोर्स के सभी अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये कि निर्धारित संख्या के अनुसार विद्यालय का निरीक्षण सुनिश्चित करें तथा प्रेरणा पोर्टल पर विवरण समय से दर्ज कराया जाये। इसके साथ ही उन्होंने सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि विद्यालयों में अभिभावकों, ग्राम प्रधान, कोटेदार एवं क्षेत्र के सम्भ्रान्त नागरिकों के साथ बैठक अवश्य करें तथा अभिभावकों को प्रेरित करें कि वह प्रतिदिन अपने बच्चों को निर्धारित ड्रेस में ही विद्यालय भेजें। डी0बी0टी0 के माध्यम से लम्बित भुगतान शीघ्र कराये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। उन्होंने कहा कि जर्जर भवनों के ध्वस्तीकरण का कार्य समय से पूर्ण कराया जाये। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को प्रेरित करते हुये कहा कि बच्चे देश का भविष्य है और उनको गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना हम सभी का दायित्व है, इसलिये सभी पूर्ण मनोयोग से अपने दायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित करें।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी हर्ष मवार, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

Show More

Related Articles

Back to top button