Uttraula News: महुआ फीडर छेत्र के गांव में नही पहुँच रही विजली, ग्रामीणों में आक्रोश

Uttraula News: दो दिनों से महुआ फीडर से जुड़े लगभग दर्जनों गांवों को बिजली आपूर्ति नही हो पा रही है, अंधेरों मे रहने को मजबूर क्षेत्रवासी विकास खण्ड उतरौला और गैंडास बुजुर्ग के कुछ हिस्सों में संयुक्त रूप से एक ही फीडर से बिजली आपूर्ति की जाती है। सबसे बड़ा लाइन महुआ फीडर का था तब भी यही परेशानी होती थी किंतु आज इस बड़ी लाइन को कई फीडर से जोड़ कर लाइन छोटा कर दिया गया फिर भी वही दिक्कत हो रही है।

Uttraula News: ALSO READ- Balrampur News: DM ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण, युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य के दिए निर्देश

बभनी बुजुर्ग, हसिनपारा , हरकिशन, बढ़नी, परसौना, महुआ धनी, देवारिया अर्जून,मटियारिया मोहंजोत मे शनिवार शाम से ही बिजली गुल हो गई है। आनंद मणि त्रिपाठी, गोपाल चौधरी, बृजेश चौधरी, गुट्टी चौधरी, दिलीप मिश्रा, देवेन्द्र मिश्रा ने सासन प्रशासन से बिजली आपूर्ति ठीक कराने की मांग की है।

Show More

Related Articles

Back to top button