वाराणसी: काशी में हुये जी20 सम्मेलन में लगी थी ड्यूटी, स्वास्थ्य विभाग ने किया सम्मानित

वाराणसी। काशी में जी20 देशों का तीन दिवसीय कृषि सम्मेलन का बुधवार को सफलतापूर्वक समापन हुआ। इस सम्मेनल में स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई थी। सम्मेलन में चिकित्सकीय प्रबंधन व एंबुलेंस व्यवस्था के लिए वाराणसी सहित अन्य पड़ोसी जनपदों के चिकित्सकों और पैरा मेडिकल स्टाफ को तैनात किया गया था। इसके अलावा सर सुंदर लाल चिकित्सालय बीएचयू, डीडीयू चिकित्सालय पाण्डेयपुर, एसएसपीजी मंडलीय चिकित्सालय कबीरचौरा, एलबीएस चिकित्सालय रामनगर व अन्य निजी चिकित्सालयों को भी आरक्षित किया गया।

ड्यूटी पर तैनात सभी चिकित्सकों और पैरा मेडिकल स्टाफ ने अपने कार्यों और जिम्मेदारियों का बेहतर निर्वहन किया। इस कार्य के लिए गुरुवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) और सम्पूर्ण कार्यक्रम के लिए चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डॉ निकुंज कुमार वर्मा ने चिकित्सकों और पैरा मेडिकल स्टाफ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

सीएमओ ने बताया कि वाराणसी में आयोजित हुये तीन दिवसीय जी20 सम्मेलन के लिए चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के प्रत्येक जनपद से एक-एक एकीकृत नोडल अधिकारी नामित किया गया था जिसमें वाराणसी के जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ निकुंज कुमार वर्मा, चंदौली से एसीएमओ डॉ आरबी शरण, जौनपुर से डॉ डीके सिंह, गाज़ीपुर से डॉ जयंत सिंह, मऊ से डॉ आरएन सिंह, आजमगढ़ से सीएमओ डॉ आईएन तिवारी, मिर्ज़ापुर से डॉ सुदीप और भदोही से डॉ ओपी शुक्ला शामिल रहे। इन जनपदों के चिकित्सा अधिकारियों, चिकित्सकों, पैरा मेडिकल स्टाफ आदि के आवागमन, प्रवास, खानपान, कोविड प्रोटोकॉल, एंबुलेंस व अन्य लॉजिस्टिक व वित्तीय व्यवस्था के लिए एक-एक नोडल अधिकारी तैनात किया गया था।

आवागमन व एंबुलेंस से संबन्धित कार्य के लिए एसीएमओ डॉ राजेश प्रसाद, प्रवास व खानपान की व्यवस्था के लिए डिप्टी सीएमओ डॉ एचसी मौर्य व डीपीएम संतोष सिंह, कोविड प्रोटोकॉल व्यवस्था के लिए एसीएमओ डॉ एसएस कनौजिया और शुभम दत्ता, अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए चिकित्साधिकारी डॉ अतुल सिंह, सहायक मलेरिया अधिकारी केके राय, जिला सलाहकार डॉ सौरभ प्रताप सिंह, चिकित्साधिकारी डॉ शिवशक्ति प्रसाद द्विवेदी और आशुलिपिक संजय कुमार साहू को कोओर्डिनेटर के रूप में नामित किया गया था।

कार्यक्रम स्थल के अनुसार 13 नोडल चिकित्सा अधिकारी, 34 सामान्य चिकित्सक, 24 विशेषज्ञ चिकित्सको सहित 75 पैरामेडिकल स्टाफ एवं 5 ए0एल0एस0 व 20 बी0एल0एस0 (बेसिक लाइफ सपोर्ट) लगाई गई थी। इन सभी की ड्यूटी एलबीएस एयरपोर्ट बाबतपुर, होटल ताज गंगेज नदेसर, ट्रेड फ़ैसिलिटी सेंटर (टीएफ़सी) बड़ालालपुर, सारनाथ, सर्किट हाउस, नमोघाट, दशाश्वमेघ घाट, काशी विश्वनाथ मंदिर व अन्य होटलों में लगाई गयी थी।

इन स्थानों पर एमओआईसी डॉ मनोज कुमार वर्मा, डिप्टी सीएमओ डॉ वाईबी पाठक व अधीक्षक डॉ आरबी यादव, वरिष चिकित्सा अधिकारी डॉ आरके सिंह, एमओआईसी डॉ अमित कुमार सिंह, वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ पुनीत कुमार सिंह, एसीएमओ डॉ एसएस कनौजिया व डॉ राजेश प्रसाद डिप्टी सीएमओ डॉ पीयूष राय, डॉ अमित कुमार सिंह व डॉ एचसी मौर्य, जिला कुष्ठ रोग अधिकारी डॉ राहुल सिंह को नोडल अधिकारी के रूप में तैनात किया गया था।

इसके अलावा सर सुंदर लाल चिकित्सालय बीएचयू, डीडीयू चिकित्सालय पाण्डेयपुर, एसएसपीजी मंडलीय चिकित्सालय कबीरचौरा, एलबीएस चिकित्सालय रामनगर व अन्य निजी चिकित्सालयों को जी20 सम्मेलन में चिकित्सकीय व्यवस्था के लिए आरक्षित रखा गया था। सभी चिकित्सालयों के चिकित्सकों व पैरा मेडिकल स्टाफ ने अपने कार्यों का निर्वहन बेहतर ढंग से किया और सभी स्टाफ निर्धारित ड्रेस कोड में रहे। इसके लिए सभी को सम्मानित किया गया।

Show More

Related Articles

Back to top button