फतेहपुर: विदाई समारोह में मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित, पुरस्कार पाकर छात्रों के खिले चेहरे

फतेहपुर। हथगाम शिक्षा क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय लालदासपुर में कक्षा 8 पास छात्र छात्राओं को समारोह में भावभीनी विदाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई । समारोह में विद्यालय के मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।पुरस्कार पाकर बच्चों के चेहरे खिल गए।

हथगाम शिक्षा क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय लालदासपुर में सत्र 2022 -23 में कक्षा 8 उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को समारोह में विदाई दी गई। इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व प्रधान अध्यापक रमेश प्रसाद गुप्त ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि सभी लोग कक्षा 9 में सरकारी विद्यालयों में नामांकन कराएं। अब सभी सरकारी विद्यालयों में शिक्षण कार्य अच्छी प्रकार से दी जाती है और खर्च भी कम आता है।

आप लोग आगे की पढ़ाई बड़ी लगन के साथ करते रहें और निरंतर उन्नत के पथ पर अग्रसर होते हुए विद्यालय व परिवार का नाम रोशन करें।समारोह में शिक्षा सत्र 20 22-23 में मेधावी छात्र छात्राओं में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक की परीक्षा में जिन्होंने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान कक्षा में प्राप्त किया है उन्हें घड़ियां, प्रतीक चिन्ह और अंकपत्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय में उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्र शनी को भी प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

विद्यालय की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका शशी देवी ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया और आभार व्यक्त किया। समारोह में विद्यालय की छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के नृत्य गीत प्रस्तुत किये गये जिसकी सराहना की गई। कक्षा एक की छात्रा नम्रता देवी का नृत्य आकर्षक व सराहनीय रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष कामता प्रसाद ने किया एवं संचालन शिक्षक रमेश कुमार सविता ने किया।

समारोह में अभिभावक भी उपस्थित रहे जिनमें शिव कुमारी ,उषा देवी, राधिका देवी, अवधेश कुमार, शैलेंद्र सिंह ,अरुण सोनी आदि उपस्थित रहे शिक्षकों में सुरेंद्र प्रताप सिंह, सीमा, नीलू देवी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में उच्च प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर हथगांव की छात्रा असरा बानो का चयन होने पर विद्यालय परिवार की ओर से छात्रा और माता-पिता को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सरिता शर्मा ने छात्रा के उज्जवल भविष्य की शुभकामना की।

Show More

Related Articles

Back to top button