उमेश पाल हत्याकांड : अतीक की बहन की सरेंडर अर्जी पर दो दिन के लिए सुनवाई टली

प्रयागराज। उमेश पाल हत्याकांड मामले में फरार चल रही माफिया अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी की सरेंडर अर्जी पर दो दिन के लिए सुनवाई टल गई है। आयशा नूरी की अर्जी पर प्रयागराज पुलिस की ओर से जवाब नहीं दाखिल किए जाने के कारण सीजेएम कोर्ट ने सुनवाई टाल दी। कोर्ट ने दो दिन में धूमनगंज पुलिस से इसकी रिपोर्ट मांगी है। अब इस मामले में 26 अप्रैल को सुनवाई होगी।

जानकारी के मुताबिक फरार चल रही आयशा ने वकीलों के जरिए प्रयागराज की सीजेएम कोर्ट में सरेंडर अर्जी दाखिल की है। उमेश पाल हत्याकांड मामले में पुलिस की तफ्तीश के दौरान आयशा का नाम सामने आया था। मेरठ की रहने वाली आयशा नूरी के घर पर उमेश पाल मर्डर में आरोपी बमबाज गुड्डू मुस्लिम ठहरा था। जिसका सीसीटीवी भी सामने आया था, इसके बाद पुलिस आयशा नूरी के पति डॉ.अखलाक अहमद को पहले ही गिरफ्तार कर नैनी सेंट्रल जेल भेज चुकी है।

Show More

Related Articles

Back to top button