मुंबई। एनसीपी प्रमुख शरद पवार के महा विकास अघाड़ी के भविष्य को लेकर दिए बयान पर सियासी घमासान छिड़ा हुआ। इस पर कई राजनीतिक प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि शरद पवार बड़े ही अनुभवी नेता हैं। उनका ये बयान महत्वपूर्ण हैं। वह जो कुछ भी कहते हैं कि उस बात में गंभीरता होती है। इस मामले में कोई सोचता है उन्हें इससे कोई मतलब नहीं। वह बस इतना ही कहना चाहते हैं।
दरअसल, महाराष्ट्र के अमरावती जिले में एनसीपी प्रमुख शरद पवार रविवार को कहा कि आज महाराष्ट्र में अघाड़ी है। हमारी इच्छा है कि हम साथ में काम करें, पर इच्छा से क्या होता है। आगे विधानसभा और लोकसभा चुनाव हैं। आगे अघाड़ी रहेगी या नहीं, इस पर चर्चा नहीं हुई। महा विकास अघाड़ी गठबंधन को लेकर उनके इस बयान से महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मचा दी है। शरद पवार के बयान पर शिवसेना के उद्धव गुट के नेता संजय राउत को सफाई देनी पड़ी। राउत ने कहा कि महा विकास अघाड़ी रहेगी। 2024 का चुनाव महाविकास अघाड़ी के साथ लड़ेंगे। उसमें शरद पवार की प्रमुख भूमिका पहले भी थी, आज भी है और आगे भी रहेगी।