नई दिल्ली। इस्लामिक स्टेट समूह के लड़ाकों द्वारा 31 सीरियाई लोगों को मौत के घाट उतारने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के मुताबिक हामा के पूर्व (मध्य शहर) के रेगिस्तान में मशरूम इकट्ठा कर रहे 31 लोगों को मार दिया गया। हालांकि इससे पहले एजेंसी सना ने 26 लोगों के मरने की पुष्टि की थी।
पिछले सीरिया 12 साल से युद्ध के चलते आर्थिक संकट से जूझ रहे सीरिया के लोग रेगिस्तान में मशरूम इकट्ठा करते हैं और उनसे उच्च कीमत हासिल करते हैं। सैकड़ों गरीब सीरियाई हर साल फरवरी से अप्रैल के बीच, रेगिस्तान या बादिया में मशरूम ढूंढते हैं क्योंकि इस मौसम में सीरिया में सब्जियों की अच्छी कीमत मिलती है।
जिहादियों ने रेगिस्तान को बारूदी सुरंगों से ढक रखा है। हालांकि लगातार अधिकारियों की चेतावनी के बावजूद मशरूम ढूंढते रहे हैं और फरवरी से अब तक 200 से ज्यादा सीरियाई लोगों की जान जा चुकी है। जिनमें से 15 लोग ऐसे हैं जिनका आईएस ने ट्रफल खोजने के दौरान गला काट दिया था।