प्रतिमा विसर्जन पर इस प्रकार रहेगा यातायात का डायवर्जन
प्रतिबंधित मार्ग पर बस केवल एम्बुलेंस, शव वाहन, फायर सर्विंस को जाने की अनुमति

संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि अयोध्या की तरफ से कैसरबाग जाने वाली रोडवेज बसों को कमता तिराहे से गोमतीनगर की तरफ मोड़ दिया जायेगा, जहां से वह अपने गन्तव्य स्थान समता मूलक, गाँधीसेतु, पीएनटी, संकल्प वाटिका, चिरैयाझील, क्लार्क अवध के पीछे से सीडीआरआई होते हुए कैसरबाग आ-जा सकेंगी। सीतापुर रोड से कैसरबाग आने वाली रोडवेज, सिटी बसें मड़ियाँव, पुरनिया, डालीगंज रेलवे क्रासिंग, पक्का पुल, शाहमीना, डालीगंज पुल, सीडीआरआई होते हुये कैसरबाग जायेगीं तथा वापसी में बलरामपुर ढाल, शहीद स्मारक होकर उपरोक्तानुसार होगा।चौक, शाहमीना तिराहा, डालीगंज पुल, कैसरबाग की ओर से आने वाला सामान्य यातायात क्लार्क अवध तिराहे से सीधे सुभाष चौराहा होकर नहीं जा सकेगा, यह यातायात क्लार्क अवध तिराहे से चिरैयाझील, सहारागंज या संकल्प वाटिका होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

डालीगंज पुल इक्का तॉगा स्टैण्ड से आने वाला यातायात गोमती नदी बंधा होकर झूलेलाल पार्क की ओर नहीं जा सकेगा। यह यातायात गोमती नदी पुल पार कर डालीगंज पुल या आई0टी0 चौराहा की ओर से अपने गन्तव्य को जा सकेगा।टेलीफोन एक्सचेंज चौराहा से मकबरा रोड की ओर से सामान्य यातायात परिवर्तन चौक की ओर नहीं नहीं जा सकेगा. यह यातायात कैसरबाग बस अड्डा या सीडीआरआई तिराहा, क्लार्क अवध, चिरैयाझील होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।निराला नगर की ओर से आने वाला यातायात आईटी चौराहा से विश्वविद्यालय मार्ग, हनुमान सेतु होते हुए सुभाष चौराहा की ओर नहीं जा सकेगा। यह यातायात आईटी चौराहा से बायें व दाहिने मुडकर समथर पेट्रोल पम्प होते हुए निशातगंज व डालीगंज पुल से अपने गन्तव्य को जा सकेगा।हजरतगंज चौराहा एवं परिवर्तन चौक की ओर से आने वाला यातायात सुभाष चौराहा से हनुमान सेतु होकर आईटी चौराहा की ओर नहीं जा सकेगा। यह यातायात मकबरा रोड, टेलीफोन एक्सचेन्ज, सीडीआरआई, डालीगंज पुल या क्लार्क अवध, चिरैयाझील से होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

tw

हनुमान सेतु नदवा बन्धा तिराहे से नदवा बन्धा रोड झूलेलाल पार्क की ओर सामान्य यातायात नही जा सकेगा,बल्कि यह यातायात आईटी चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा। महाराणा प्रताप चौराहे से हिवेट रोड बंगाली क्लब की ओर नहीं जा सकेगा। बल्कि यह यातायात वर्लिग्टन चौराहा या बांस मण्डी चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।सामान्य यातायात के लिए प्रदान किये गये डायवर्जन मार्ग के अतिरिक्त यदि किसी जन-समान्य की चिकित्सकीय अपरिहार्यता की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के अभाव में प्रतिबन्धित मार्ग पर भी एम्बुलेन्स, शव वाहन, फायर सर्विस, स्कूली वाहन इत्यादि को ट्रैफिक पुलिस,स्थानीय पुलिस द्वारा दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन ,जुलूस, शोभा यात्रा के दौरान अनुमन्य रहेगा। इसके लिए ट्रैफिक कन्ट्रोल नंम्बर 9454405155 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Show More

Related Articles

Back to top button