पुतले का करीब 25 क्विंटल लोहा, 500 बांस के चुकड़े, 3 हजार मीटर लंबा मैट, 3500 मीटर कपड़ा लगा है। साथ ही चेहरा बनाने के लिए 1 क्विंटल फाइबर का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा इस पुतले को बनाने के लिए सबसे ज्यादा ध्यान पर्यावरण का रखा गया है। बताया जा रहा है कि इस के अंदर इको फ्रेंडली पटाखे लगाए गए है और ये पटाखे तमिलनाडु से मंगाए गए है। इस पुतले को रिमोट के जरिए जलाया जायेग। अब तक तो आप समझ ही गए होंगे हम बात कर रहे हैं रावण की…
दरअसल भारत के कई जिले दशहरे पर कुछ न कुछ प्रतियोगिताएं की जाती है। जिसमें देश के सबसे बड़ा रावण का पुतला बनाने की प्रतियोगिता भी शामिल है। यह हर साल आयोजित की जाती है। लेकिन इस साल हरियाणा के पंचकूला में सबसे बड़ा रावण का पुतला बनाया गया है।
लखनऊ के भूतनाथ मार्केट में बिजली के तारों में लगी आग,
— Ek Sandesh (@EkSandesh236986) October 24, 2023
दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने में लगाई गईं,
इंदिरा नगर के भूतनाथ मार्केट में लगी आग.#Lucknow #lucknowcity #FireAccident #lucknowindiranagar #bhootnathmarket #lucknowfire pic.twitter.com/mUNx8jVoiL
इसकी कुछ ऊंचाई 171 फीट है। देश में आज रावण के साथ-साथ उनके दो भाई कुंभकर्ण और मेघनाथ का पुतला फूंका जाएंगा। हर राज्य में उनके पुतले बनकर तैयार है। लेकिन हरियाणा के जिले में देश का सबसे बड़ा रावण का पुतला बनाया गया है। जिसमें लाखों का खर्च भी किया गया है।