हरदोई- पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने कोतवाली पहुंचकर समाधान दिवस में जनशिकायतों को सुना। मौजूद लेखपाल ,चकबंदी लेखपाल व पुलिस कर्मियों को ने त्वरित निस्तारण के दिशा- निर्देश दिए। शनिवार को थाने में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। थाना समाधान दिवस में कस्बे के मोहल्ला मीर सराय निवासी फुरकान पुत्र उस्मान खान ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की कि गाटा संख्या 689/2, रकवा 0.0250 भूमि मेरी है, परंतु कब्जा नहीं है। पैमाइश कराकर कब्जा करने की मांग की। इस पर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने कहा कि धारा 24 के अंतर्गत उप जिला अधिकारी के यहां वाद डालकर पैमाइश के आदेश करा लें।
Just joined the 100 subscribers on YouTube club. VIRTUAL HIGH-FIVE! https://t.co/XrYPAOHMnG
— Ek Sandesh (@ek_sandesh) August 10, 2023
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत अकेला पुरवा में बाबूराम पुत्र लल्लू राम ने अपने दरवाजे के सामने खड़ी पकडिया के पास विपक्षियों की ओर से दरवाजा लगाकर कब्जा करने की शिकायत एसपी से की, इस पर संबंधित लेखपाल को समस्या के समाधान का तुरंत निर्देश दिया। क्षेत्र के ग्राम भूधर पुरवा निवासी अर्जुन पुत्र फति राम ने पुलिस अधीक्षक से कहा कि उसका पुश्तैनी मकान है। पिता की मृत्यु 17 वर्ष पहले हो चुकी है। घर का आधा हिस्सा नहीं दे रहे हैं। थाना समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक में इस समस्या का भी तुरंत निस्तारण के निर्देश संबंधित कर्मचारियों को दिए। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने शिकायतकर्ताओं की समस्या को सुनकर संबंधित विभाग को उसके समाधान के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने पूर्व में आई कुछ भूमि विवाद की शिकायतें जिनका निस्तारण नहीं हो पाया है। उनके समाधान के लिए कहा गया।पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने कहा कि समाधान दिवस में पहुंचने वाले फरियादियों की समस्या का जल्द से निपटारा करा दिया जाए।
समाधान दिवस के संबंध में थाना क्षेत्र में प्रचार-प्रसार करने की भी निर्देश दिए गए। इस दौरान हवालात व थाना परिसर मंदिर में पुलिस अधीक्षक को साफ-सफाई संतोषजनक मिली। इस मौके पर अतिरिक्त कोतवाल एख्तियार हुसैन, मोहम्मद अजीम, कस्बा इंचार्ज रजनीश त्रिपाठी, नितिन तोमर ,राहुल तोमर, मनोज कुमार ,ओमवीर, अनिल सिंह के अलावा लेखपाल आशीष कुमार बाजपेई चकबंदी लेखपाल संजय शुक्ला ,योगेंद्र वर्मा, आशुतोष अग्निहोत्री समेत कानूनगो गिरजा शंकर बाजपेई मौजूद रहे।
LUCKNOW
HEMA SHRIVASTAVA