सोनभद्र: नाबालिग लड़कियों की तस्करी करने वाले दो को पुलिस ने किया गिरफ्तार, असलहा व कारतूस बरामद

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में ओबरा पुलिस ने तीन नाबालिग लड़कियों की तस्करी कर बिहार में बेचने के मामले में दो लोगों को असलहा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी ओबरा चारु द्विवेदी ने शुक्रवार को बताया कि 15 मार्च 2023 को ओबरा क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने लिखित प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया कि शहादत उर्फ सोनू नाम का एक लड़का वादी की पुत्री व उसके अन्य मित्रों की दो पुत्रियों को ओबरा से ले जाकर छपरा बिहार मे बेचा दिया है।

इस सूचना पर पुलिस ने थाना ओबरा पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार प्रयास में थी। आज सुबह एक सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने नामजद अभियुक्त शहादत उर्फ सोनू पुत्र स्व0 मो0 लतीफ, निवासी गिरिया, थाना रामपुर बरकोनिया सोनभद्र को बिल्ली रेलवे स्टेशन के पास से एक कट्टा व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस ने शहादत से विस्तृत पूछताछ की तो अभियुक्त के द्वारा बताया गया कि वह यहाँ से लड़कियों को लेकर छपरा बिहार में ह्रदयराम को बेचता था तथा ह्रदयराम से इसके बदले में पैसा व कट्टा तथा कारतूस प्राप्त करता था । गिरफ्तार अभियुक्त ने यह भी बताया कि आज ह्रदयराम मुझसे लड़कियां लेने आया है जो इस समय ओबरा में ही है।

अभियुक्त सोनू के बताये गये हुलिया के अनुसार पुलिस टीम के द्वारा अभियुक्त ह्रदयराम पुत्र स्व़ लोटनराम, निवासी अरियाँम, थाना मांझी, जनपद छपरा बिहार को बग्घानाला तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया । जांच में उसके पास से भी एक कट्टा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया ।

पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि बिहार तस्करी कर ले गई तीनों नाबालिग लड़कियों को बिहार चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के माध्यम से बरामद कर लिया गया है। इस गिरफ्तारी व बरामदगी के मामले में ओबरा थाने पर पास्को व अन्य धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button