मैनपुरी में बोलीं सांसद डिंपल यादव- यूपी में हो रहे फेक एनकाउंटर

मैनपुरी। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव ने आज डॉ़ भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि प्रदेश के लगातार फेक एनकाउंटर हो रहे हैं जो न्यायसंगत नहीं हैं। यहां कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि जनता सब देख रही है और समय आने पर प्रदेश सरकार की ज्यादतियों का माकूल जबाब देगी। उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। उत्तर प्रदेश सरकार मनमानी पर उतारू है। प्रदेश में लगातार फेक एनकाउंटर किये जा रहे हैं,जो न्याय संगत नहीं हैं

कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए सांसद डिंपल यादव ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है। लोकतंत्र कुछ नियमों और कानूनों से चलता है लेकिन, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि नियम और कानून को किनारे करके सरकार मनमानी पर उतारू हो गई है। पूरे प्रदेश की जनता ये सब देख रही है। आने वाले समय में जनता इन सबका जवाब देगी। हालांकि चुनाव के सवाल पर उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को पुलिस ने झांसी में अतीक अहमद के बेटे असद और उसके साथी गुलाम को एनकाउंटर में मार गिराया था। इसको लेकर विपक्ष लगातार प्रदेश सरकार पर हमलावर है। अब सांसद डिंपल यादव ने सरकार के इस कदम पर टिप्पणी की है। इससे पहले सपा मुखिया अखिलेश यादव, बसपा सुप्रीमो मायावती भी सरकार को घेर चुकी हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button