UP NEWS-प्रथम पूज्य हैं श्री गणेश – महंत गणेश राय दास

इस अवसर पर शिवालय परिवार की माता आशा राय,सिंधी समाज के मुखिया श्री राजकुमार मोटवानी जी , तुलसीदास जी ने भक्ती जसवानी, प्रार्थना लखमानी, माही संगतानी,कनक, यशी,गीत,मनीषा, हिमांशी, राशी, गिन्नी,दिव्यु,तान्या,गीतिका, अनन्या, विदुषी, वान्या, रुद्र आदि बच्चो को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और उनका उत्साह वर्धन किया ,युवा महंत कान्हा राय ने सभी को जानकारी दी उत्सव में निरंतर 11 दिनों तक भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा सोमवार को प्रभु की छठी उत्सव आयोजन किया गया है

UP NEWS-ॐ शिवालय परिवार के 11 दिवसीय 16 वे श्री गणेश महोत्सव में रविवार संध्या को छोटे बच्चो द्वारा प्रभु गणेश जी के भजनों पर नृत्य प्रस्तुत कर प्रभु की आराधना की गई इस दिव्य अवसर पर शिवालय परिवार (समस्त सिंधी समाज)के महंत श्री गणेश राय दास जी ने कहा प्रथम पूज्य है श्री गणेश जी इसलिए इनकी सर्व कलाओं से आराधना करनी चाहिए

href=”https://twitter.com/hashtag/NarendraModiInternationalstadium?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#NarendraModiInternationalstadium #WorldCup2023 #ICCWorldCup2023 #BCCI #SportsUpdate #SPORTSNEWS #sports @narendramodi pic.twitter.com/b18yvWmTEr

— Ek Sandesh (@EkSandesh236986) September 24, 2023

इस अवसर पर शिवालय परिवार की माता आशा राय,सिंधी समाज के मुखिया श्री राजकुमार मोटवानी जी , तुलसीदास जी ने भक्ती जसवानी, प्रार्थना लखमानी, माही संगतानी,कनक, यशी,गीत,मनीषा, हिमांशी, राशी, गिन्नी,दिव्यु,तान्या,गीतिका, अनन्या, विदुषी, वान्या, रुद्र आदि बच्चो को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और उनका उत्साह वर्धन किया ,युवा महंत कान्हा राय ने सभी को जानकारी दी उत्सव में निरंतर 11 दिनों तक भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा सोमवार को प्रभु की छठी उत्सव आयोजन किया गया है मगंलवार को प्रभु को 56 प्रकार के प्रसाद का भोग लगाया जाएगा बुधवार को भव्य भंडारे का आयोजन किया गया है गुरुवार को बैंड बाजे के साथ प्रभु की शोभा यात्रा गुप्तारघाट के लिए प्रस्थान करेगी जहा प्रभु की दिव्य आरती के उपरांत नम आंखों से प्रभु का विसर्जन किया जायेगा

Show More

Related Articles

Back to top button