‘सचिन और विराट में बेहतर कौन?’ रिकी पोंटिंग ने दिया ये जवाब

नयी दिल्ली। अक्सर लोग भारत के महान बल्लेबाज विराट कोहली की तुलना क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर से करते हैं। वहीं, आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग ने सचिन तेंदुलकर को तकनीकी तौर पर सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया है। पोंटिंग कहा कि उनके पास गेंदबाजों से मिलने वाली हर चुनौती का जवाब होता था। विराट कोहली का अंतरराष्ट्रीय कैरियर खत्म होने के बाद ही तेंदुलकर से उनकी तूलना करना सही होगा ।

पूर्व आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने कहा ,‘‘ मैं पहले भी कह चुका हूं कि तकनीक के मामले में सचिन सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं जिन्हें मैने देखा या जिनके साथ या जिनके खिलाफ खेला ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ गेंदबाजी ईकाई के रूप में हम जो भी रणनीति बनाते थे, उनके पास उसका जवाब होता था । चाहे भारत में हो या आस्ट्रेलिया में ।’’ तेंदुलकर के 50वें जन्मदिन पर ‘आईसीसी रिव्यू्’ में उन्होंने कहा ,‘‘ खिलाड़ियों की रैंकिंग करना या उनका आकलन करना कठिन होता है क्योंकि हर कोई अलग तरह से खेलता है । लेकिन मैने जिस दौर में खेला है, उसमें सचिन तकनीकी रूप से सर्वश्रेष्ठ था ।’’

तेंदुलकर और कोहली की तुलना के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ सचिन के कैरियर के आखिरी दौर में विराट ने खेलना शुरू किया लेकिन अब खेल अलग है । अलग नियम है मसलन 50 ओवर के क्रिकेट में सर्कल के बाहर कम फील्डर होते हैं, दो नयी गेंद ली जाती है और अब बल्लेबाजी पहले से आसान हो गई है ।’’ उन्होंने कहा कि तेंदुलकर के दौर में पुरानी गेंद को खेलना बहुत कठिन होता था क्योंकि उसे रिवर्स स्विंग मिलती थी । पोंटिंग ने कहा ,‘‘ जब सचिन वनडे खेलता था तब 50 ओवर के बाद गेंद की शक्ल बदल जाती थी। उसे रिवर्स स्विंग मिलती थी जो आज देखने को नहीं मिलती ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ विराट बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी है । उसके नाम 70 से अधिक अंतरराष्ट्रीय शतक हैं । सचिन ने सौ शतक बनाये हैं । विराट का कैरियर खत्म होने के बाद दोनों की तुलना करना सही रहेगा ।’’ पोंटिंग ने कहा ,‘‘ मैं खिलाड़ी की काबिलियत का आकलन इस आधार पर करता हूं कि वह कितने साल खेल सका । यह सही तरीका इसलिये है क्योंकि इतने लंबे समय तक लगातार अच्छा खेलना आसान नहीं होता । कुछ खिलाड़ी आते हैं और तीन चार साल तक दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी लगते हैं लेकिन लंबे समय तक टिकना कठिन होता है और सचिन बीस साल से ज्यादा लगातार अच्छा खेला है ।’’

Show More

Related Articles

Back to top button