पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के दिशा निर्देशानुसार जिला पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर साइबर राहगीरी कार्यक्रमों का आयोजन कर आमजन व स्कुली बच्चों को साइबर क्राइम बारे विस्तार से जानकारी दी गई । साइबर जागरूकता अभियान के तहत आज सिरसा, ऐलनाबाद तथा रानिया इत्यादि जगहो पर कार्यक्रमों का आयोजन कर साइबर क्राइम से बचने के बारे में महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए । महिला पुलिस स्टेशन ,साइबर क्राइम , ऐलनाबाद तथा रानिया पुलिस स्टेशन की टीमों ने कार्यक्रमो में उपस्थित स्कूली विद्यार्थियों तथा आमजन को बताया कि आज के आधुनिक जीवन में हम लोगों को किसी भी चीज के बारे में कोई भी जानकारी प्राप्त करनी होती है तो हम इंटरनेट के माध्यम से आसानी से प्राप्त कर सकते है। उन्होंने कहा कि हम टेक्नोलॉजी के दौर में इतनी तेजी से विकास कर रहे है कि इसके बिना हम अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते । महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मंजू सिंह ने एक निजी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित स्टाफ तथा स्कूली बच्चों को बताया कि जितनी तेजी से हम इस डिजिटल दुनिया की ओर बढ़ रहे है
, हम लोगों की इंटरनेट पर निर्भरता भी उतनी ही बढ़ गयी है । उन्होंने कहा कि जितनी तेजी से हमारी निर्भरता इंटरनेट पर बढ़ी है,उसके साथ ही साइबर अपराध के मामलों में भी बढ़ोतरी हुई है,इसलिए हमें इस दिशा में पूरी सावधानी व सतर्कता बरतनी होगी ताकि हम साइबर ठगी का शिकार न हो सके। साइबर क्राइम के बारे में जागरुक करते हुए पुलिस अधिकारियों ने कहा कि व्हाट्सएप,इंस्टाग्राम,फेसबुक ट्विटर आदि सोशल साइट पर मजूबत पासवर्ड का इस्तेमाल करें औऱ समय पर पासवर्ड को बदलते रहे । उन्होंने कहा कि अपनी बैंक संबंधित किसी भी प्रकार की निजी जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए व्हाट्सएप की प्राइवेसी को सार्वजनिक न करें और व्हाट्सएप पर कोई भी संदेश फार्वड करने से पहले संदेश की सत्यापना की जांच कर लें ।
बांदा में एक दलित महिला की गैंगरेप के बाद हत्या कर दी गई। मंगलवार को गांव के ही तीन युवकों ने महिला को आटा चक्की पर काम करने के लिए बुलाया था। इसके बाद जबरन महिला के साथ दरिंदगी की। फिर हत्या कर दी। इसके बाद शव को धारदार हथियार से तीन टुकड़ों में काट दिया। #दलितमहिला@bandapolice pic.twitter.com/GJVieGuzxc
— Ek Sandesh (@EkSandesh236986) November 2, 2023
पुलिस अधिकारियों ने आयोजित अन्य कार्यक्रमों के दौरान कहा कि किसी भी प्रकार के प्रलोभन मैसेज जैसे लाटरी,रिचार्ज कूपन व डिस्काउंट के झांसे में आकर अपनी बैंक डिटेल व पहचान किसी से भी सांझा न करें । इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों ने उपस्थित छात्र-छात्राओं व आमजन को साइबर क्राइम से बचने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स बताए । उन्होंने इस अवसर पर हिदायत दी कि सोशल मीडिया अकाउंट पर अन्जान लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट न भेंजे और न ही उनकी रिक्वेस्ट स्वीकार करें । ऐलनाबाद में आयोजित कार्यक्रम में थाना प्रभारी उप निरीक्षक सुरेश कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए मजबूत पासवर्ड रखें । उन्होंने कहा कि आपके साथ किसी भी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी हो जाती है तो तुंरत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या साइबर पोर्टल बेवसाइट पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं । इसके अलावा आप किसी नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर साइबर हेल्प डेस्क की भी मदद ले सकते है, ताकि आप साइबर फ्रॉड से बच सकें ।