चंडीगढ़। भगौड़ा घोषित किए गए वारिस पंजाब दे के सरगना अमृतपाल की पत्नी किरणदीप को गुरुवार को अमृतसर एयरपोर्ट पर रोका गया है। वह एयरपोर्ट से लंदन भागने की फिराक में थी। वहीं अब श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मीग्रेशन विभाग की टीम उनसे पूछताछ कर रही है।
जानकारी के मुताबिक किरणदीप लंदन जाने के लिए सुबह 11.30 बजे अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंची थीं। वह एयर इंडिया की AI117 फ्लाइट से जाने वाली थीं। सूत्रों के मुताबिक किरणदीप ने इमिग्रेशन अफसरों से माता-पिता से मिलने जाने की बात कही है। उसके खिलाफ भारत में कोई केस भी दर्ज नहीं है। हालांकि उसे किसी तरह से अंडरटेकिंग लेकर जाने दिया जाएगा या नहीं, इसको लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है।
गौरतलब है कि किरणदीप कौर एनआरआई है। 28 साल की किरणदीप और अमृतपाल की शादी 10 फरवरी को हुई थी। माना जा रहा है कि अब पंजाब पुलिस भी अमृतपाल की पत्नी से पूछताछ कर सकती है। हालांकि, अभी तक इसको लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। उनका पति खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह 18 मार्च से फरार है। उस पर एनएसए के तहत केस दर्ज किया गया है।