मिर्जापुर पहुंचे एनएसए अजीत डोभाल, मां विंध्यवासिनी के किए दर्शन-पूजन

मिर्जापुर। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए)अजीत डोभाल ने आज उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में विंध्य क्षेत्र की अधिष्ठात्री देवी मां विंध्यवासिनी देवी दरबार में दर्शन और पूजन किया। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये। डोभाल को यहां स्थानीय भाजपा विधायक रत्नाकर मिश्र के परिवार के लोगों ने सारे धार्मिक अनुष्ठान कराए।

दर्शन पूजन के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।
एनएसए आज वाराणसी से अचानक विंध्याचल पहुंचे। मंदिर परिसर में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल और पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र के साथ जिले के आला अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। डोभाल ने मां विंध्यवासिनी देवी के दर्शन पूजन कर मां की आराधना की और इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पूरे मंदिर परिसर को आम दर्शनार्थियों से खाली करा लिया गया थ।

दर्शन पूजन की सामग्री एवं अन्य व्यवस्थाएं पहले कर ली गई थी। डोभाल मंदिर परिसर में एक घंटे तक रहे। इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजना बिंध्य कॉरिडोर का निरीक्षण किया। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने जिलाधिकारी से कॉरिडोर की तैयारियों के सम्बन्ध में जानकारी ली। उन्होंने इस यात्रा को नितांत व्यक्तिगत बताते हुए किसी तरह की बातचीत से साफ इंकार कर दिया।

Show More

Related Articles

Back to top button