सहारनपुर: पैसे के लेन-देन को लेकर दो पक्षों में संघर्ष, तीन महिलाओं समेत कई घायल

सहारनपुर। यूपी के सहारनपुर के बेहट कोतवाली थानाक्षेत्र में पैसे के लेन-देन को लेकर दो पक्षों में शुक्रवार सुबह लाठी-डंडे चले, जिसमें तीन महिलाएं, बच्चों समेत कई लोग घायल हो गए। बेहट कोतवाली निरीक्षक बृजेश पांडे ने बताया कि बेहट कोतवाली थानाक्षेत्र के पठानपुरा-जसमौर गांव में दो पक्षों इनाम पुत्र चांद खा और नजाकत पुत्र शराफत के बीच पैसों के लेन-देन का विवाद चल रहा था।

बीती रात करीब 11 बजे भी उनके बीच कहा-सुनी और झगड़ा हो गया था और शुक्रवार सुबह आठ-नौ बजे के बीच फिर से दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले जिसमें नजाकत पक्ष के छोटा, आसू, सोनू, आमीर और सलीम जबकि इनाम पक्ष के दिलदार, उसका भाई अलताफ, उनकी मां नूरजहां, मुन्नी पत्नी मोहसिन, मोहसिन पुत्र इकबाल, कुर्बान पुत्र फारूख, रहमान पुत्र लाल खां आदि घायल हो गये। सभी घायलों को बेहट सीएचसी में भर्ती कराया गया।

सूचना मिलने पर हलके के दरोगा बनवारी सिंह पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे तब तक झगड़ा खत्म हो चुका था। ऐहतियात के तौर पर गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जा रहा है। निरीक्षक बृजेश कुमार पांडे ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मुकदमा लिखकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button