Nishakt Jan Seva Sansthan :निशक्तजन सेवा समिति द्वारा लगाया गया शिविर

Nishakt Jan Seva Sansthan : पीलीभीत में गरीब असहाय जरूरत मंदों की सेवा के लिए एक शिविर का आयोजन किया गया।

Bhartiya Nishakt Jan Seva Sansthan :निशक्तजन सेवा संस्थान द्वारा हर माह की 12 तारीख को अंकुर राइस मिल पूरनपुर रोड पीलीभीत में गरीब असहाय जरूरत मंदों की सेवा के लिए एक शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद द्वारा जरूरत मंद असहाय गरीबों को निशुल्क चश्मा एवं कंबल वितरित किए गए निशक्तजन सेवा संस्थान के अध्यक्ष अमृत लाल सचिव अनिल कमल द्वारा जरूरत मंदों की सेवा के लिए हर माह की 12 तारीख को अंकुर राइस मिल में एक शिविर का आयोजन किया जाता है। जिसमें गरीबों की मदद को लेकर निःशुल्क दवाई भी वितरित की जाती है।

Bhartiya Nishakt Jan Seva Sansthan :गरीब असहाय लोगों को निशुल्क चश्मा एवं कंबल का किया गया वितरण

आज शिविर में बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद ने पहुंचकर जरूरत मंद गरीबों को निशुल्क चश्मा एवं कंबल वितरित किए विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद ने कहा कि निशक्तजन सेवा संस्थान द्वारा चलाया जा रहा यह कार्यक्रम निश्चित ही एक सराहनीय कदम है जो कि हर माह इसका आयोजन करते हैं कार्यक्रम में पहुंचे विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद का संस्थान के अध्यक्ष सचिव द्वारा स्वागत किया गया शिविर में गरीबों की आंखों की जांच भी निशुल्क की गई कड़ाके की सर्दी में कंबल पाकर गरीबों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
Show More

Related Articles

Back to top button