Bktc Guest House Kedarnath :केदारनाथ धाम में बदरी-केदार मंदिर समिति का 18 कमरों का भवन तैयार किया जा रहा है। इन दिनों इस भवन पर तेजी से कार्य हो रहा है ताकि आगामी यात्रा सीजन में बीकेटीसी के अधिकारी, कर्मचारियों को रहने की दिक्क्त न हो। अभी यात्रा सीजन में बीकेटीसी के अधिकारी, कर्मचारी एवं अन्य स्टाफ को काफी मुश्किलें होती हैं। वर्ष 2013 की आपदा में केदारनाथ में बीकेटीसी के सभी भवन ध्वस्त हो गए थे। तब से किसी तरह बीकेटीसी किराए और अन्य तरह से की कई व्यवस्थाओं पर अपना काम चलाती आ रही है। जबकि यात्रा सीजन में बदरी-केदार मंदिर समिति के बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी यहां ड्यूटी देते हैं। आपदा से पहले बीकेटीसी के केदारनाथ में कर्मचारी आवास, पुजारी कक्ष, भोग मंडी सहित गेस्ट हाउस आदि थे, किंतु इसके बाद यहां बीकेटीसी को अपनी व्यवस्थाएं करनी ही मुश्किल हो जाती हैं। बीकेटीसी के सीईओ योगेंद्र सिंह ने बताया कि इन दिनों बीकेटीसी के भवन पर काम चल रहा है। उम्मीद है कि आगामी यात्रा सीजन तक यह भवन तैयार हो जाएगा।
Bktc Guest House Kedarnath :केदारनाथ में भूमि मिले तो बढ़ाते यात्री सुविधा
बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि बीकेटीसी ने जिला प्रशासन से केदारनाथ में भूमि की मांग की है। यहां यात्री सुविधा बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, किंतु भूमि उपलब्ध न होने के कारण बीकेटीसी केदारनाथ में सुविधाएं मुहैया नहीं करा पा रही है। बीकेटीसी की योजना थी कि केदारनाथ में यात्रियों के लिए धर्मशाला और अतिथि गृह का निर्माण किया जाता, किंतु लम्बे समय से भूमि न मिलने के कारण दिक्क्तें आ रही हैं। आने वाले यात्रा सीजन में यात्रियों की संख्या में भी और इजाफा होगा इससे लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। जिला प्रशासन को पुन: भूमि बाबत पत्र लिखा जाएगा।