नगर निकाय चुनाव : नरेश अग्रवाल बोले- लगभग पूरा हरदोई जीत चुकी है भाजपा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक दल रणनीति तैयार करने में जुटे हुए हैं। इसी बीच टिकट को लेकर भी मारमारी शुरू हो गयी है। वहीं, टिकट को लेकर भाजपा नेता और पूर्व मंत्री नरेश अग्रवाल कथित तौर पर नाराज बताए जा रहे थे। हालांकि नरेश अग्रवाल ने नाराजगी की बात को गलत बताया है।

नगर निकाय चुनाव को लेकर भाजपा नेता और पूर्व मंत्री नरेश अग्रवाल ने कहा कि वह राजनीति में टिकट से ऊपर हैं। टिकट कोई बड़ा महत्व नहीं रखता है। भाजपा को आगे बढ़ाने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा हरदोई में पूरा जिला लगभग जीत चुकी है। नगर निकाय चुनाव में भी भाजपा को जिताकर बची कमी भी दूर कर देंगे। उनकी किसी से कोई नाराजगी नहीं है। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैं।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव दो चरणों में हो रहे हैं। इसके लिए नामांकन प्रक्रिया मंगलवार (11 अप्रैल 2023) से शुरू हो गयी हैं, जो 17 अप्रैल तक जारी रहेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button