मैनपुरी : चुनाव ड्यूटी के लिए निकले एसडीएम वीरेंद्र कुमार मित्तल की हार्टअटैक से मौत

मैनपुरी। यूपी के 37 जिलों में कड़ी सुरक्षा के बीच गुरूवार सुबह से निकाय चुनाव में पहले चरण के लिए मतदान जारी है। इसी बीच मैनपुरी में चुनाव ड्यूटी के लिए निकले एसडीएम वीरेंद्र कुमार मित्तल मौत हो गई। बीते दो साल से जिले में तैनात वीरेंद्र कुमार मित्तल 2018 बैच के पीसीएस अधिकारी थे।

जानकारी के मुताबिक एसडीएम वीरेंद्र कुमार मित्तल गुरुवार सुबह अपनी गाड़ी से चुनाव डयूटी के लिए निकले थे। इस दौरान घर से 4 किमी. दूर पहुंचते ही गाड़ी में उनके सीने में दर्द होने लगा। वह बेहोश हो गए। ड्राइवर उनको नजदीकी अस्पताल ले गया। वहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। आशंका है कि वीरेंद्र मित्तल की हार्ट अटैक से मौत हो गई।

बता दें कि पहले चरण के मतदान के तहत प्रदेश में नौ मंडलों के 37 जिलों में वोट डाले जा रहे हैं। वोटिंग सुबह सात बजे शुरू हुआ जो शाम छह बजे तक जारी रहेगा। इसमें 10 नगर निगमों में महापौर पद के लिये भी वोट ईवीएम के जरिये डाले जा रहे हैं। वहीं 104 नगर पालिका परिषद अध्यक्ष और 276 नगर पंचायत अध्यक्ष के अलावा 830 पार्षद,2776 नगर पालिका सदस्य और 3682 नगर पंचायत सदस्यों के लिये वोट बैलेट पेपर के जरिये संपन्न कराया जा रहा है।

पहले चरण में दस पार्षद,एक जिला पंचायत और एक नगर पालिका अध्यक्ष और 73 सदस्य पहले ही निर्विरोध निर्वाचित किये जा चुके हैं। इस चरण में शामिल नौ मंडलों में सहारनपुर, मुरादाबाद, आगरा, झांसी, प्रयागराज, लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी और देवी पाटन शामिल हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button