मन्साछापर/कुशीनगर। जटहा बाजार थाना क्षेत्र के माघी गाँव में गुरुवार को अवधेश चौहान के घर से लगी आग ने दर्जनों घर जलाकर राख कर दिया। आग से एक भैंस व पड़िया के अलावे दर्जन भर बकरियों के जलने की खबर है जबकि अन्य किसी जनहानि के होने की सूचना समाचार लिखे जाने तक नहीं मिली थी। माघी गाँव के मुर्गाहवा टोला पर गुरुवार की दोपहर में पश्चिम दिशा की तरफ से अवधेश चौहान के घर से आग लगी और पल भर में आग इतनी भयानक हो गयी कि देखते देखते आग ने करीब छः दर्जन से ज्यादे घरों को अपने आगोश में ले लिया जिसके कारण लोगों के घरों का सारा सामान जलकर राख हो गया।
तहसीलदार पडरौना ने बताया कि इस अग्निकाण्ड में 71आवासीय व 5 गैर आवासीय घर जले हैं। ग्रामीणों व पड़ोसियों के अनुसार अवधेश चौहान के यहाँ भोजन बनाने के लिये फूस की झोपड़ी पक्के मकान के दरवाजे पर बनायी गयी है। जिसमें भोजन बनाने का कार्य किया जाता है जबकि बगल में एक और फूस की झोपड़ी बनाई गई है जिसमें पशुओं के लिये भूसा रखा जाता है। लोगों का कहना था कि भोजन बनाने वाली झोपड़ी से आग फूस की झोपड़ी में पकड़ ली और आग पूरब दिशा में बढ़ती हुई भयानक आग ने अगल बगल के घरों को जलाकर राख कर दिया।
आँख के सामने जल रहे घरों को देख कर महिलाओं व बच्चियों की चीख पुकार से माहौल काफी गमगीन रहा । इस अग्निकाण्ड में लाखों रुपयों की क्षति होने का अनुमान लगाया जा रहा है हालांकि क्षति का आंकलन तहसील के अभी जिम्मेदारों द्वारा नहीं लगाया गया है। मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री भाजपा नेता आरपीएन सिंह, सदर विधायक पड़रौना मनीष जायसवाल भी पहुँचकर जायजा लिया और पीड़ितों को ढाँढस बंधाया। आग लगने के काफी देर बाद मौके पर पहुँची दमकल की गाड़ी ने जले घरों के ढेर में धधक रही आग की लपटों को बुझाना शुरू कर दिया था।
मौके पर सीएचसी के प्रभारी डॉ जीशान अली अपने स्वास्थ्य कर्मियों की टीम के साथ मौजूद रहे।स्थानीय एएनएम विभा चौबे भी अपनी अशकर्मियो के साथ मौके पर मौजूद रहीं । एसडीएम सदर , तहसीलदार सदर, हल्का लेखपाल , जटहा बाजार थाने की पुलिस टीम भी मौके पर मौजूद रही। एसडीएम सदर ने अग्निपीड़ितों को तात्कालिक जरूरत की सभी वस्तुओं व्यवस्थाएं मुहैया कराने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारियों को दिया।