Kaushambi – प्रेस क्लब सिराथू ईकाई का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम गुरुवार को मीरापुर में स्थित एक गेस्ट हाउस में आयोजित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेस क्लब कौशांबी के संरक्षक रमेश चंद्र अकेला ने किया , कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम सिराथू महेंद्र कुमार श्रीवास्तव व विशिष्ट अतिथि क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार विश्वकर्मा एवं प्रेस क्लब कौशांबी के अध्यक्ष बृजेश गौतम ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । जिसके बाद प्रेस क्लब संरक्षक रमेश चंद्र अकेला ने प्रेस क्लब सिराथू के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रवि कुमार वैश्य , महामंत्री मान सिंह , कोषाध्यक्ष रवि अग्रहरी , वरिष्ठ उपाध्यक्ष अंकित तिवारी , उपाध्यक्ष मो एजाज रानू , धर्मेंद्र सोनकर , मंत्री रामबाबू , संगठन राजकुमार , नेहाल याकूब , अश्वनी गुप्ता , आय व्यय निरीक्षक अशोक कुमार , संयुक्त मंत्री हिमांशु मिश्रा, प्रकाशन मंत्री ज्ञानू सोनी को शपथ ग्रहण कराते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिए गए । इस दौरान प्रेस क्लब सिराथू के पदाधिकारियों ने मौजूद अतिथियों का अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेट कर उनका स्वागत किया । इस अवसर पर एसडी एम सिराथू महेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा की पत्रकार देश का चैथा स्तंभ है।
Kaushambi -also read –Tarntaran -अकाली दल की सरकार बनने पर तरनतारन में विरासती मार्ग की तर्ज पर एक हेरिटेज स्ट्रीट विकसित की जाएगी : बादल
पत्रकार वह हिस्सा है जो हमेशा दूसरों के विकास के लिए कार्य करता है। साथ ही उन्होंने दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित करते हुए समाज को जागरूक करने को कहा। क्षेत्राधिकारी सिराथू अवधेश कुमार विश्वकर्मा ने कहा की पत्रकार समाज का आईना होते है, जो समाज में व्याप्त समस्या, उपलब्धिया, नई सोच, उभरते प्रतिभा को समाज एवं शासन प्रशासन प्रतिनिधियों को समय-समय पर अवगत कराते रहते है। जिससे निराकरण, नई ऊर्जा से समाज अनुशरण, उभरते प्रतिभा को सहयोग मिलता है जिससे कमियों को जानकर उस पर काम करने में सहयोग मिलता है। प्रेस क्लब अध्यक्ष बृजेश गौतम ने कहा की मैं आशा करता हूँ प्रेस क्लब सिराथू अपने दायित्वों पर खरा उतरेगा साथ ही संगठन को एकजुट कर नया आयाम लिखा जाएगा । कार्यक्रम का संचालन नील कमल मिश्रा , अश्वनी गुप्ता ने किया । इस कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार रमेश चंद्र अकेला , बृजेश गौतम , प्रदीप सिंह उर्फ डब्बू , राकेश सोनकर , अशर्द मामू , सतीश गोयल , अनिरुद्ध पांडेय , अली अहमद , उमेश मिश्रा , वीरेंद्र केसरवानी , आबिद हुसैन , मो बाकर , ओपी सिंह , आफताब आलम , अरुण गुप्ता व खंड विकास अधिकारी कड़ा दिनेश चंद्र , प्रभारी एडीओ आईएसबी सत्य प्रकाश पांडेय , चेयरमैन , राजेंद्र कुमार उर्फ भोला यादव , अरुण केसरवानी , ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि लवकुश मौर्य , जिला पंचायत सदस्य मुंसब अली उस्मानी , अधिवक्ता संघ अध्यक्ष शिव सेवक अग्रहरी , पूर्व अध्यक्ष ठाकुर बसंत सिंह , बालेंद्र धर दिवेदी , मो सैफ , राम किरन त्रिपाठी एवं राम किशन , अंकित मिश्रा , रवि केसरवानी , शारदा प्रसाद उर्फ भुख्खड पंडा, उदय पांडेय सहित क्षेत्र के पत्रकार के साथ क्षेत्र के विभिन्न , समाजसेवी उपस्थित रहे।