Up News -राजधानी लखनऊ में जल निगम विभाग लगातार धरना प्रदर्शन कर रहा है ढाई वर्ष की लम्बी चुप्पी के बाद जल निगम के अधिकारियों कर्मचारियों ने आधिरकार अपने त्रासदपूर्ण जीवन से आजिज आकर अपनी समस्याओं के समाधान हेतु आज प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालयों पर सत्याग्रह आन्दोलन के माध्यम से धरना प्रदर्शन कर अपनी समस्याओं से सम्बन्धित ज्ञापन गा० मुख्यमन्त्री जी को भेजा धरने के दौरान इलाहाबाद, मीरजापुर वाराणसी बलिया, आजमगढ़, गोरखपुर, लखनऊ, कानपुर, बाँदा, झाँसी आगरा, इटावा, अलीगढ़ गाजियाबाद, मुरदाबाद मेरठ, बरेली आदि में तो बहुत बड़ी सभाएं हुयी। सघर्ष समिति का दावा है कि पूरे प्रदेश भर में उनका धरना प्रदर्शन सफल रहा है
Up News -also read –Gautam Adani -गौतम अडानी फिर 100 अरब डॉलर वाले क्लब में हुए शामिल, अब दुनिया के 12वें सबसे अमीर
जल निगम के प्रधान कार्यालय पर आयोजित आज सभा में इस बात पर आक्रोश था कि जिस उद्देश्य के लिए 9 सितम्बर 2021 को जल निगम को दो भागों नगरीय एवं ग्रामीण में बॉटा गया था उससे वित्तीय स्थिति में कोई सुधार नहीं हो सका हर घर को नल से जल कार्यक्रम से जल निगम ग्रामीण की स्थिति में तो तात्कालिक तौर पर कुछ सुधार हुआ किन्तु जल निगम नगरीय की वित्तीय स्थिति में कुछ भी सुधार के बजाय स्थिांते खराब होती जा रही है।