अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस : संगोष्ठी में मजदूरों ने मांगा अपना अधिकार

वाराणसीI अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर मजदूरों ने अपनी मजबूरी की कहानी बयां करते हुए जुलूस निकाला I वाराणसी शहर एवं आसपास के इलाके से मई दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित हुए थाना
रोहनिया क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर औढ़े में सोमवार को मनरेगा मजदूर संगठन व लोक चेतना समिति के सहयोग से संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें देल्हना,खनाव,लठिया,रामपुर,बेटाबर,रमसीपुर,मिसीरपुर समेत 15 ग्राम पंचायत के मनरेगा मजदूरों ने भाग लिया।

संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा गया कि मजदूरों की वर्तमान स्थिति का आकलन किया जाय तो मजदूरों की स्थिति दिन पर दिन दयनीय होती जा रही है मजदूरों के हित के खिलाफ कानून बनाए जा रहे है,मनरेगा बजट भी कम किया जा रहा है।इसके खिलाफ हम मजदूरों को संगठित होकर आवाज उठानी होगी और अपने अधिकार को पाने के लिए संघर्ष करना होगा। तत्पश्चात संगठन द्वारा मनरेगा में 200 दिन काम की गारंटी,काम न मिलने पर बेरोजगारी भत्ता सुनिश्चित करने,मनरेगा भुगतान प्रति सप्ताह करने, एकल महिला को प्राथमिकता व मनरेगा बजट बढ़ाने व मजदूरों को पेंशन व हेल्थ कार्ड की मांग किया। कार्यक्रम में महेंद्र,तारा,किशन,भरत,चंदा,सोनी,उषा,समेत दर्जनों मजदूरों व लोक चेतना समिति सचिव जयंत भाई, रचना,शर्मिला,बिंदू व प्रियंका इत्यादि लोग शामिल रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button