Hemant Soren News : झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ईडी के छठे समन पर भी उपस्थित नहीं हुए। जमीन घोटाले से जुड़े मामले में उन्हें सुबह 11 बजे ईडी के जोनल ऑफिस में हाजिर होने को कहा गया था। सीएम सोरेन का काफिला दोपहर करीब ढाई बजे ईडी ऑफिस के पास से होते हुए रांची एयरपोर्ट पहुंचा और वे वहां से हेलिकॉप्टर पर दुमका के लिए रवाना हो गए। दुमका में उनका पूर्व निर्धारित कार्यक्रम था। सोरेन के दुमका रवाना होने के थोड़ी देर बाद उनके कार्यालय का एक दूत सीलबंद लिफाफा लेकर ईडी ऑफिस पहुंचा। समझा जाता है कि सोरेन ने ईडी को फिर से पत्र लिखकर अपने उपस्थित न होने की वजह ईडी को बताई है।
यह भी पढ़े –Parliament Attack :संसद पर हमले की 22वीं बरसी पर शहीद सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि
जानकारी के मुताबिक, सीएम की तरफ से ईडी को जो पत्र भेजा गया है, उसमें कहा गया है कि ईडी का समन स्पष्ट नहीं है। समन में यह स्पष्ट नहीं है कि उन्हें आरोपी की तरह बुलाया जा रहा है या फिर जांच में सहयोग के लिए। सोरेन ने इसके पहले भी ईडी के पांच समन को नजरअंदाज कर दिया था। बता दें कि जिस मामले में एजेंसी ने सोरेन को समन किया है, उसमें 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें 2011 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी छवि रंजन भी शामिल हैं।